सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक में गांव घंघौला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत लगने वाले गांव बिल्हाका की चौपाल, शहर सोहना स्थित डीएचबीवीएनएल कार्यालय प्रांगण, गांव बादशाहपुर के
रकारी स्कूल प्रांगण और गांव नरसिंहपुर की हरिजन चौपाल तथा गांव नाथूपुर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक दिवसीय निशुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया गया। लगाए गए इन शिविरों में कोरोना की जांच कराने के लिए लोग पहुंचे। जागरूक लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग जिन भी गांवों और मोहल्लों में कोरोना जांच के लिए शिविर लगा रहा है, उनकी ना तो पूर्व सूचना मीडिया को दी जा रही है और ना ही आम लोगों को। शायद यही कारण है कि लगाए जा रहे शिविरों की पहले से सूचना ना दिए जाने से कुछ ही लोग शिविरों में पहुंच रहे है। इतना ही नही स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी यह बताने को तैयार नही है कि सोहना में अब तक कुल कितने कोरोना पॉजीटिव लोग मिले। कितने ठीक हुए और कितने अभी भी कोरोना संक्रमित है और जहां भी कोरोना जांच शिविर लगाए जा रहे है, ऐसे जांच शिविर लगाए जाने की पूर्व सूचना भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संबंधित गांवों, वार्डों, मोहल्लों आदि में रहने वाले लोगों को पहले से नही दी जा रही है। जिससे इन शिविरों में कम ही लोग पहुंच रहे है।
Comments