एजबेस्टन में चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम, आज बारिश नहीं बनेगी बाधा

Khoji NCR
2022-07-04 09:35:19

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में मौसम की अहमियत बहुत ज्यादा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में तीन दिन हो चुके हैं और हर दिन बारिश की वजह से कुछ ओवर के खेल का नुकसान हुआ है।

ालांकि, चौथे दिन मौसम बेहतर रहने की उम्मीद है। ऐसे में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर चार दिन के अंदर ही जीत हासिल कर सकती है। इस मैच में शुरुआती तीन दिन बारिश की संभावना बहुत ज्यादा थी और तीनों दिन बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। हालांकि, चौथे दिन बारिश की संभावना बेहद कम है और आज पूरा खेल होने की उम्मीद है। इस मैच में पहले दिन बारिश की संभावना 55 फीसदी थी और लंच से पहले ही बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा था। बाकी के दो दिनों में बारिश के कारण अंपायरों को तय समय से पहले ही लंच का एलान करना पड़ा। दूसरे दिन बारिश की संभावना 80 फीसदी और तीसरे दिन 25 फीसदी थी। हालांकि, चौथे दिन बारिश की संभावना सिर्फ तीन फीसदी है। ऐसे में आज के दिन बारिश होने के आसार बेहद कम हैं। चौथे दिन पूरे 90 ओवर का खेल होने पर टीम इंडिया चार दिन के अंदर ही मैच खत्म कर सकती है। तीन दिन का खेल होने के बाद भारत के पास 257 रन की बढ़त है और उसके सात विकेट बचे हुए हैं। अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने 350 रन से ज्यादा का लक्ष्य रखती है तो भारत की जीत लगभग तय होगी, क्योंकि इस मैदान पर कभी भी 300 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं किया गया है। इसके लिए पुजारा और पंत सहित बाकी बल्लेबाजों को पहले सत्र में तेजी से रन बनाने होंगे। ऐसे में भारतीय गेंदबाज बाकी के दो सत्र में इंग्लैंड की टीम को समेट सकते हैं। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 61.3 ओवर में सिमट गई थी। ऐसे में दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज और जल्दी इंग्लैंड को आउटट कर चार दिन के अंदर मैच जीत सकते हैं या आधी इंग्लैंड टीम को भी आउट करके जीत की दहलीज पर पहुंच सकते हैं।

Comments


Upcoming News