हसनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी की क्षमता बढ़ाने का प्रोजेक्ट सरकार को भेजा

Khoji NCR
2022-07-02 12:47:37

12 पुल एवं साइफनों का होगा निर्माण तथा 17 पुल एवं साइफनों को मरम्मत करके दुरुस्त किया जाएगा प्रोजेक्ट पर 1200 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने किया हसन

ुर डिस्ट्रीब्यूटरी का दौरा नहरी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए सर्विस रोड भी होगा दुरुस्त नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ हरियाणा के अंतिम छोर पर स्थित महेंद्रगढ़ नहर जल सेवा मंडल नारनौल के अधीन नारनौल डिस्ट्रीब्यूटरी के किलोमीटर 4.999 के दाहिनी तरफ से निजामपुर क्षेत्र के लिए निकली हसनपुर रजवाहा की क्षमता बढ़ाने का प्रोजेक्ट सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा के मुख्यालय को भेजा दिया है। इस संबंध में अधीक्षक अभियंता इंजी. राजेश कुमार खत्री ने बताया कि शुरुआत में हसनपुर रजवाहा की क्षमता 64.50 क्यूसिक की थी जिसे वर्ष 2006 में नहर के दोनों किनारों पर 1.5 फीट उंचाई की दीवारें बनाकर इसकी क्षमता 114 क्यूसिक कर दी गई थी लेकिन मिट्टी के दबाव एवं अन्य कारणों से नहर की क्षमता बढ़ाने के लिए बनाई गई दीवार कई जगह से गिर गई इस कारणवश निजामपुर क्षेत्र में नहरी पानी की सप्लाई ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही थी। नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव की विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विधायक ने बताया कि नारनौल एवं नांगल चौधरी क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्र में अब नहरी पानी ले जाने की व्यवस्था है तथा बड़े पैमाने पर जल शक्ति अभियान के तहत बरसात की ऋतु में रिचार्जिंग का काम हो रहा है। परंतु हसनपुर डिस्ट्रीब्यूटर की टेल के क्षेत्रों में अभी इस तरह की व्यवस्था नहीं है जिसमें निजामपुर का अधिकांश क्षेत्र नहरी पानी से वंचित है। उन्होंने विभाग को इस विषय में हसनपुर डिसटीब्यूटरी की क्षमता बढ़ाकर निजामपुर क्षेत्र में बरसात के पानी से रिचार्ज की व्यवस्था करने को कहा। विभाग ने हसनपुर नहर की क्षमता बढ़ाने एवं पुर्नउद्धार करने का प्रोजेक्ट सरकार को भेजा गया है जिस पर लगभग 1200 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। प्रोजेक्ट सरकार से स्वीकृत हो जाता है तो हसनपुर नहर की क्षमता 120 क्यूसिक की हो जाएगी जिससे कि निजामपुर क्षेत्र की चिर प्रतीक्षित नहरी पानी की मांग पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि हसनपुर रजवाहा और इससे निकलने वाली दंचोली माइनर एवं हमीरपुर माइनर का भी पुर्नउद्धार किया जाएगा। हसनपुर नहर पर 6 पंप हाउस और दंचोली माइनर पर दो पंप हाउस पड़ते हैं जिसमें हसनपुर रजवाहा के पंप हाउस नंबर 2 व 3 पर अतिरिक्त खाड़ी(बे) का निर्माण करके पंप हाउस की पानी उठान व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा। इसके अलाव हसनपुर रजवाहा किलोमीटर से टेल तक की कंक्रीट लाइनिंग की जाएगी। इसमें 12 पुल एवं साइफनों का निर्माण किया जाएगा तथा 17 पुल एवं साइफनों को मरम्मत करके दुरुस्त किया जाएगा तथा पंप हाउसों पर पहुंचने के लिए मेन सड़क से पंप हाउस तक इंटरलॉकिंग टाइल लगाकर पक्का रास्ता किया जाएगा। इसमें सर्विस रोड को भी दुरस्त किया जायेगा ताकि नहर विभाग की जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ना केवल नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचेगा बल्कि जल शक्ति अभियान के तहत बरसात के समय में जो फालतू पानी होता है उस पानी का भी विभिन्न जगहों पर दोहान नदी व अन्य बरसाती नालों में डालकर भूमिगत जल स्तर में सुधार करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। हसनपुर रजवाहा के किलोमीटर 6.300 से 100 क्यूसिक की रिचार्ज चैनल निकलती है जिससे कि हमीदपुर बांध को भरा जाता है। हमीदपुर बांध से गांव बदोपुर की खदानों में बरसात के समय फालतू पानी को ले जाने के लिए कच्ची ड्रेन का काम प्रगति पर है इस कार्य से नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के भूमिगत जल स्तर में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। इसी प्रकार हसनपुर रजवाहा के किलोमीटर 15.170 पर पंप हाउस की बिजली फेल होने पर नहर की सुरक्षा हेतु एक एस्केप का निर्माण किया जा रहा है जिसमें इस एस्केप के माध्यम से गांव कारोली के बरसाती नाले में पानी डाला जाएगा जो कि गांव अमरपुर जोरासी के बांध को भरने का काम करेगा जिससे कि नारनौल एवं नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होगी। इस मौके पर उनके साथ सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता , उपमंडल अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंतागण उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News