मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना देकर देश के युवाओं को नौकरी देने के साथ-साथ उनमें राष्ट्र भक्ति का जज्बा पैदा करने का काम कर रही है : कर्नल राघव

Khoji NCR
2022-07-02 12:42:50

फिरोजपुर झिरका खंड विकास पंचायत कार्यालय में आयोजित हुई अग्निपथ-अग्निवीर गोष्ठी। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । फिरोजपुर झिरका के खंड विकास पंचायत कार्यालय में भाजपा की ओर से अग्निप

-अग्निवीर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस आयोजन में रिटायर्ड कर्नल सतपाल राघव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर क्षेत्र के युवाओं से अग्निपथ योजना का लाभ उठाने की अपील की। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रिटायर्ड कर्नल सतपाल राघव ने कहा आज बड़े गर्व और गौरव का विषय है कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं को अग्निपथ योजना देकर उन्हें रोजगार के रूप में गोल्डन चांस देने का काम किया है। उन्होंने कहा यह योजना निश्चित ही न केवल युवाओं को रोजगार देगी बल्कि उनमें राष्ट्रहित में काम करने का भी जज्बा पैदा करेगी। उन्होंने बताया कि पहली जुलाई से अग्निपथ योजना के लिए आनलाइन के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अग्निपथ योजना के तहत उम्मीदवार चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुछ राजनीतिक पार्टियां इस योजना का विरोध कर रही हैं। विरोध से पहले उन्हें जानना चाहिए कि इस प्रकार की योजनाएं दुनियाभर के अनेकों देशों में चल रही हैं। ऐसे में देश के युवाओं को विरोध और अफवाह से बचना होगा तथा रोजगार व देशसेवा के इस प्लेटफार्म को चुनना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस योजना का लाभ लेकर आए युवाओं को सरकारी नौकरी देने का संपूर्ण भरोसा दिला रही है। वहीं नूंह जिले के रिटायर्ड सैनिकों ने रिटायर्ड कर्नल सतपाल राघव को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे जिले में अलग से सैनिक बोर्ड, स्वास्थ स्कीम, सीएसडी कैंटिन, सैनिक रेस्ट हाउस बनाने की मांग की। बता दें कि जिले में इस समय रिटायर्ड सैनिकों की संख्या करीब 1500 से अधिक है। ऐसे में जिले के अंदर सैनिक बोर्ड नहीं होने से इन्हें अपने कामों के लिए गुरुग्राम जाना पड़ता है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, कमांडर योगेश चौहान, जिला संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ सुरेंद्र राजावत , जिला सह संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ देवी राम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर ओमवीर , जिला उपाध्यक्ष कमल प्रकाश सैनी , जिला उपाध्यक्ष सुभाष भारद्वाज , सूबेदार मेजर प्रताप सिंह, रिटायर्ड फौजी देवी राम , लेफ्टिनेंट पदम सिंह, हवलदार कलवा राम , श्री चंद छोकर , सोहनलाल पटेल , रतीराम, भाजपा जिला महामंत्री शिव कुमार बंटी , मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य, नगर पार्षद महेंद्र कौशिक , नगर पार्षद संजय बत्रा सहित काफी संख्या में युवा और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News