सोहना बाबू सिंगला विधायक संजय सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की चेयरपर्सन अंजू देवी को भारी बहुमत से विजई बनाने पर सच्चाई की जीत हुई है विधायक संजय सिंह भाजपा कार्यालय पर नवनिर्वाच
त चेयर पर्सन अंजू देवी व पार्षद नीरज सिंगला,टेकचंद,परविंदर यादव,एडवोकेट मुकेश कुमार मोगली,एडवोकेट पार्षद सत्ते आदि के अलावा पार्षद के परिजन ललित शर्मा,गुरचरण सिंह,रूप सिंह सैनी,कपिल सैनी,पूर्व पार्षद बालू सैनी,मुकेश सैनी,पार्षद हरीश नंदा,ओम प्रकाश आदि पार्षद ने भाजपा कार्यालय पर विधायक संजय सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए आतिशबाजी चलाकर जश्न मनाया उसी के उपरांत कार्यालय से पदयात्रा करते हुए शहर के मुख्य बाजार फव्वारा चौक पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर चेयर पर्सन अंजू देवी ने माला अर्पण करके व उनके पति पूर्व पार्षद लेखराज ने माला अर्पण की पुरानी सब्जी मंडी,नेहरू बाजार,श्री महाराजा अग्रसेन मार्ग से होते हुए लेबर चौक पर लवली बंसल शोरूम पर पार्षद नीरज सिंगला समर्थकों ने चेयर पर्सन अंजू देवी एवं पार्षदों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया विधायक संजय सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में लोगों से किए गए वादे को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा विकास कार्य कराने में धन की कोई कमी नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी ही विकास की गति को आगे ले जाती है तथा चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका होती है उन्होंने यह भी कहा भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है जहां सभी का मान सम्मान किया जाता है किसी के साथ भी भेदभाव की कोई नीति नहीं अपनाई जाती है उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को भी मुबारकबाद देते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने भाजपा की चेयरपर्सन अंजू देवी को भारी बहुमत से जीताकर नगर परिषद सदन में पहुंचाने का काम किया विधायक संजय सिंह ने यह भी कहा कि लोगों का भाजपा पार्टी के प्रति विश्वास कायम है लोग जागरूक हैं सभी को पता है कि भाजपा विकास कार्य कराने में अग्रसर रहती है उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों के समय विपक्ष लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे थे लुभावने वादे दे रहे थे लेकिन जनता जागरूक है उन्होंने सोच समझकर पार्टी को वोट देकर भारी बहुमत से जिताया उन्होंने यह भी कहा कि विकास की गति तेजी से चलेगी रुके हुए कार्य जल्द ही लोगों को देखने के लिए मिलेंगे
Comments