आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी : एलडीएम विजय सिंह

Khoji NCR
2022-07-02 12:15:21

नारनौल 2 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला के तहत पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम विजय सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर

र शिरकत कर कम्प्यूटरीकृत लेखांकन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम विजय सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी जॉब के लिए या अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से कंप्यूटरीकृत लेखांकन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशिका श्वेता गुप्ता ने बताया कि यह संस्थान ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से ग्रामीण बेरोजगार लोगों के लिए चलाया जा रहा है। इसमें कोई भी बेरोजगार युवक व युवतिया जिसकी आयु 18 से 45 साल है वह संस्थान द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अपनी रूचि अनुसार भाग लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों के कारण सरकार द्वारा सभी बेरोजगार लोगों को नौकरी देना संभव नहीं है।

Comments


Upcoming News