आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने दोगुना किया गाइडेड मिसाइलों का जखीरा, कहा- सुलेमानी की मौत का बदला लेंगे

Khoji NCR
2020-12-29 10:06:23

बेरुत, । हिजबुल्ला हथियारों का जखीरा लगातार ब़़ढाता जा रहा है। लेबनान आधारित इस आतंकी संगठन के सरगना हसन नसरल्ला ने दावा किया कि एक साल में गाइडेड मिसाइलों का जखीरा दोगुना कर लिया गया है। इजर

यल इन हथियारों को हासिल करने से रोकने में विफल हो गया है। उसका संगठन इजरायल और कब्जे वाले फलस्तीन के इलाकों में कहीं भी हमला करने में सक्षम हो गया है। नसरल्ला ने एक इंटरव्यू में इजरायल को यह धमकी भी दी कि अगर उसने बेका इलाके में किसी तरह का हमला किया तो उसका जवाब दिया जाएगा। इजरायल ने हाल के महीने में चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि हिजबुल्ला पूर्वी लेबनान के बेका इलाके में गाइडेड मिसाइल बनाने के लिए एक उत्पादन केंद्र बनाने की फिराक में है। चार घंटे के इंटरव्यू में नसरल्ला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सनकी करार दिया। पश्चिम एशिया में ईरान का मुख्य साझीदार हिजबुल्ला इजरायल के साथ कट्टर दुश्मनी रखता है। नसरल्ला ने यह वादा दोहराते हुए कहा कि ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लिया जाएगा। गत जनवरी में बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत हुई थी। नसरल्लाह ने इस साल के शुरू में सीरिया में एक हिजबुल्लाह सेनानी की इजरायल की हत्या का बदला लेने की भी कसम खाई थी। राष्ट्रपति जो बाइडन के आने वाले अमेरिकी प्रशासन को लेकर नसरल्लाह ने कहा कि ईरान अपने सहयोगियों की ओर से अमेरिका के साथ बातचीत नहीं करेगा या क्षेत्र में संघर्षों पर चर्चा नहीं करेगा। उसने कहा कि तेहरान वाशिंगटन के साथ केवल ईरान परमाणु समझौते के बारे में बात करेगा।

Comments


Upcoming News