कालका-पिंजौर प्रमुख सड़क पर लगे 87.92 लाख के पेवर ब्लाक लगे उखड़ने : दीपांशु बंसल।

Khoji NCR
2022-07-02 09:47:40

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। लोक निर्माण विभाग द्वारा 87.92 लाख से कालका-पिंजौर प्रमुख सड़क पर दोनों ओर 11379 स्क्वायर मीटर में लगाए गए पेवर ब्लॉक्स, बेकार इंटरलॉकिंग से धसने व उखड़ने लगे है। यह कहना

है कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल का। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर 87 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगाना एक बड़ा घोटाला है। पहले तो इन पेवर ब्लॉक्स को मिट्टी के सहारे ही फिक्स किया गया था। दीपांशु बंसल का कहना है कि 15 करोड़ की लागत से सड़क की रिकारपेटिंग का प्रोजेक्ट पहले से तय था परंतु उससे पहले ही पेडिस्ट्रेन क्रॉसिंग के नाम पर लगाए गए पेवर ब्लॉक्स लोगों के पैसे की सरेआम लूट को दर्शाता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा पेवर ब्लॉक्स तो लगाए गए पर बेकार इंटरलॉकिंग से पेवर ब्लाक उखड़ने व दबने लग चुके है। छह महीने के अंदर ही यह पेवर ब्लाक उखड़कर कई सवाल खड़े कर रहे है। आरटीआई में प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार ग्रीनलैंड हॉर्टिकल्चर व लोक निर्माण विभाग के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक 11379 स्क्वायर मीटर एरिया में पेवर ब्लाक 491 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब लगाए गए है। हालांकि अभी रिकारपेटिंग का कार्य भी चल रहा है, परंतु रिकारपेटिंग से पहले सड़क की दयनीय हालत के समय इस प्रोजेक्ट को करने का औचित्य समझ से परे है। यही कारण है कि पूर्व में भी इसके लिए विजिलेंस जांच की मांग की गई थी। दीपांशु बंसल का कहना है कि आमजन के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

Comments


Upcoming News