तावडू में विभिन्न तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए इंस्पेक्टर ने ली मिटिंग।

Khoji NCR
2022-07-01 11:16:13

तावडू, 1 जुलाई (दिनेश कुमार): जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में अवैध ख

न, चोरी, लूटपाट, ऑनलाइन ठगी, टकलू बाजी जैसे मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने खोरी चौकी प्रभारी बलबीर सिंह व अन्य जवानों के साथ एक मीटिंग की। मीटिंग में बताया गया कि क्षेत्र में नशा, शराब तस्करी, चोरी, अवैध खनन, लूटपाट जैसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अरविंद कुमार ने मीटिंग के दौरान यह भी बताया कि यदि थाने या चौकी में कोई भी पीडित अपनी शिकायत लेकर आता है तो उस पर गहनता से जांच करें और निष्पक्ष रुप से कार्रवाई करें। आमजन से दोस्ताना व्यवहार रखें। आमजन के प्रति पुलिस की मित्रता अच्छे व बुरे लोगों की पहचान कराती है। इसी कड़ी में पुलिस जवानों को आदेश दिए कि रात के समय में पुलिस नाकों से गुजरने वाले वाहनों को चेक किया जाए। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि जिस तरीके से सोशल मीडिया द्वारा लूटपाट, चोरी, डकैती, ऑनलाइन ठगी जैसी घटनाएं सामने आ रही है। उन्हीं को ध्यान में रखते हुए पुलिस को कर्तव्य बनता है कि जनता को जागरूक करें और ऑनलाइन ठगी, टटलू बाजो के बहकावे में आकर जान व माल का नुकसान न करें। उन्होंने कहा कि आमजन व क्षेत्र के बुद्धिजीवी और शिकायत कर्ताओं के लिए थाने के द्वार हमेशा खुले रहेंगे और अपराधियों को छुपने के लिए कहीं पर जमीन नहीं मिलेगी। क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

Comments


Upcoming News