भू माफियाओं द्वारा कृषि भूमि में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में चला पीला पंजा

Khoji NCR
2022-07-01 11:12:57

हथीन/माथुर : जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा शुक्रवार को हथीन में भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि में काटी गई अवैध कॉलोनियों में जमकर पीला पंजा चला। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला न

गरयोजनाकार (डीटीपी) देवेन्द्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साए में हुई। इस अवसर पर डीटीपी विभाग के जेई रामेश्वर, पटवारी तुमिल कुमार भी विशेष रूप से मौजूदा रहे। पटवारी तुमिल कुमार ने बताया कि विभाग ने सर्वप्रथम गहलब रोड पर बीयर फैक्ट्री के निकट लगभग डेढ एकड़ कृषि भूमि में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में तोडफ़ोड़ की तथा डीलरों का ऑफिस भी इस कार्यवाही के दौरान तोडकर गिरा दिया गया। इसके पश्चात लघुसचिवालय के पीछे, उटावड रोड और चिल्ली रोड पर तथा यादव एकेडमी के पास लगभग 22 एकड कृषि भूमि में काटी गई अवैध कॉलोनी में खरीददारों द्वारा खरीदी गई प्लाटों में की गई डीपीसी , चारदीवारी और भूमाफियाओं द्वारा बनाए गए रास्तों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। डीटीपी देवेन्द्र पाल ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को किसी भी सूरत में विकसित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे इन अवैध कॉलोनियों में जमीन न खरीदें तथा अवैध कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं के बहकावे में न आवें।

Comments


Upcoming News