किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी अवैध खनन : डीसी डॉ जय कृष्ण आभीर

Khoji NCR
2022-07-01 10:26:58

नारनौल 1 जुलाई। जिला महेंद्रगढ़ में 7 खनन क्षेत्र लीज पर दिए गए हैं। इन क्षेत्रों के अलावा कहीं भी खनन कार्य नहीं होना चाहिए। इसके लिए अधिकारी लगातार फील्ड में रहकर कड़ी निगरानी करें। जिला में

किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ अवैध खनन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद अधिकारियों को कही। उपायुक्त ने जिला में खनन कार्यों के संबंध में मुख्य सचिव को रिपोर्ट देते हुए बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में पिछले वित्त वर्ष में सरकार को लगभग एक अरब 18 करोड़ 51 लाख से अधिक राजस्व मिला है। इस वित्त वर्ष के पहले 3 महीनों में ही करीब 34 करोड़ 54 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कहीं भी इस तरह का कोई मामला दिखाई देता है तो तुरंत संबंधित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जा रही है। जिला महेंद्रगढ़ में पिछले वित्त वर्ष में 143 एफ आई आर दर्ज हुई है जबकि इस वित्त वर्ष में अभी तक 28 एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। पिछले वित्त वर्ष में 215 वाहन जप्त किए गए थे जबकि इस वित्त वर्ष में अभी तक 49 वाहनों को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से सख्त है। किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही पर्यावरण के मामलों में भी किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने पर्यावरण के नियमों की अवहेलना होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में तुरंत कार्रवाई की जाए। इस बैठक में एएसपी संदीप कुमार, जिला खनन अधिकारी निरंजन तथा डीएफओ रोहताश सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News