नई दिल्ली, सिटकॉम कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 14 सालों से अपने दर्शकों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। असित मोदी के प्रोडक्शन में बने इस शो ने कई सितारों को घर-घर में लोकप्
िय किया। इस शो में जेठालाल से लेकर दया बेन, तारक मेहता और बबीता जी जैसे कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन्हीं किरदारों में से एक किरदार है पत्रकार पोपटलाल का जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं और जो गोकुलधाम सोसाइटी का सबसे बड़ा बैचलर है और हमेशा अपने लिए दुल्हन ढूंढता है, लेकिन अब आपको ये जानकर निश्चित रूप से खुशी होगी कि फाइनली पोपटलाल को उनकी दुल्हनिया मिल चुकी है। पोपटलाल को मिली उनकी दुल्हनिया लेकिन कहानी में ये बड़ा ट्विस्ट पोपटलाल की जिंदगी में उनकी दुल्हन उन्हें इतनी आसानी से मिल जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हालिया एपिसोड में ये दिखाया गया कि पोपटलाल सोसाइटी में आता है और आते ही वह जेठालाल के घर जाता है, जहां वो पुरी जी की बेटी से उनका निर्णय पूछते हैं। पुरी जी पत्रकार पोपटलाल को काफी पसंद करते हैं और अपनी बेटी प्रतीक्षा का हाथ पोपटलाल के हाथ में देने के लिए तैयार हो जाते हैं। कई सालों से पत्रकार पोपटलाल के लिए दुल्हन ढूंढ रहे गोकुलधाम सोसाइटी वाले ये खबर सुनकर खुशी से झूम उठते हैं। पोपटलाल की शादी से पहले कहानी में आया ट्विस्ट पोपटलाल की शादी हो और कहानी में ट्विस्ट ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है भला। सब कुछ तैयारी होने के बाद पुरी जी शादी के पहले अपनी बेटी के बारे में गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों को एक ऐसी बात बताते हैं, जिसे सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है। पुरी जी बेटी प्रतीक्षा के बारे में खुलासा करते हुए बताते हैं कि उनकी बेटी की इससे पहले भी शादी हो चुकी है और वह तलाकशुदा है। जिसके बाद सेकेट्री आत्माराम भिड़े की पत्नी उनसे सवाल जवाब करती हैं कि ये बात उन्होंने उनसे पहले क्यों नहीं कही। शादी को लेकर पत्रकार पोपटलाल ने लिया बड़ा निर्णय हालांकि पुरी जी अपनी बेटी प्रतीक्षा के डिवोर्स का कारण नहीं बताते और फोन काट देते हैं। जिसके बाद हर कोई पोपटलाल से उनका निर्णय जानना चाहता है। ये पुरी बात सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए पोपटलाल तलाकशुदा प्रतीक्षा से शादी के लिए हामी भर देते हैं जिसके बाद पूरी गोकुलधाम सोसाइटी उनकी शादी की तैयारियों में लग गया है। शो के मेकर्स दया बेन और तारक मेहता जैसे किरदारों के शो छोड़ने के बाद ये पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दर्शक किसी न किसी तरह से इस शो से जुड़े रहे।
Comments