31 मार्च 2022 को उडीसा की राजधानी भुवनेश्वर में नेशनल स्तर की चैंपियनशिप में गांव करहड़ा नूह के

Khoji NCR
2022-05-07 11:51:27

खोजी एनसीआर / साहून खांन 17 वर्षीय उमेर कटारिया ने वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई करके खेलो इंडिया में जगह बनाई है। उमेर कटारिया के कोच जसवंत सिंह और उनके बड़े भाई अबरार कटारिया ने प्

ेस को जानकारी सांझा करते हुए बताया कि अब उमेर 13 जून 2022 को खेलो इंडिया की प्रतियोगिता में भाग लेगा उसका सपना है कि वह कॉमनवेल्थ खेलो में अपना भाग्य आजमाए और मेवात,देश और अपने माँ बाप का नाम रोशन करे। उमैर कटारिया ने क्वालीफाई मुकाबले में स्नैच में 115 किलोग्राम और क्लीन & जर्क में 151 किलोग्राम कुल मिलाकर 266 किलोग्राम वजन उठाकर अपना हौशला दिखाया और खेलो इंडिया में चयन के लिए जगह बनाई है। ज्ञात रहे उमैर कटारिया एक छोटे से गांव करहड़ा का रहने वाला है उसके पिताजी याकूब खान व मां हमशीरा साधारण किसान है और बच्चो की पढ़ाई और उनके शानदार मुस्तकबिल के लिए नुह में रहते है और उमैर ने नूह के सरकारी बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से बारहवीं पास की है और वह देश के लिए डिफेंस में सेवा देना चाहते है। उमैर कटारिया के इस कारनामे पर पूरी मेवात में खुशी की लहर है और उसने साबित किया है कि मेवात में प्रतिभाओं की कमी नही है बस उन्हें मौका और मंच मिलने की दरकार है सभी मिलने वालों ने उमैर को खेलों इंडिया में क्वालीफाई करने के लिए बधाई दी है।

Comments


Upcoming News