चिन्हित अपराधों को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

Khoji NCR
2022-05-07 09:05:55

नारनौल 7 मई।विपिन कुमार कुछ मामलों में न्यायालय में केस मजबूत न होने के कारण अपराधी बच जाते हैं। साक्ष्यों के अभाव और कमजोर पैरवी के कारण ये केस अदालत में टिक नहीं पाते इसलिए कानूनी तकनीकी और

विभिन्न प्रकार के केसों में साक्ष्यों के बचाव और उनकी सुरक्षा तथा कानूनी पहलुओं द्वारा मजबूत पैरवी की जाए। यह निर्देश उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने गत दिवस चिन्हित अपराध के संबंध में बुलाई विभिन्न अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध के प्रत्येक मामले की पुलिस विभाग पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करे। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जांच के दौरान हर कानूनी पहलू को बारीकी से देखा जाए। उपायुक्त ने कहा कि सूचना एवं तकनीक के इस दौर में हर आदमी के पास सभी प्रकार के संसाधन मौजूद हैं। आधुनिक युग में चुनौतीपूर्ण माहौल में पुलिस विभाग का कार्य भी उतना ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम सभी को पूरी तरह से अपडेट रहना चाहिए। उन्होंने सनसनीखेज अपराधों पर भी समीक्षा की और पुलिस विभाग के अधिकारी से कहा कि ऐसे केसों को भी चिन्हित अपराध के तहत लिए जाएं और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और केस दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए।

Comments


Upcoming News