एक वरिष्ठ पत्रकार पर किये गए हमले के अपराधियों को पुलिस जल्द करे गिरफ्तार : ललित धीमान।

Khoji NCR
2022-05-07 09:04:02

खोजी/नीलम कौर कालका। पंचकूला से जीरकपुर जा रहे एक वरिष्ठ पत्रकार पर मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जोकि बेहद निंदनीय घटना है। यह कहना है जर्नलिस्

ट वेलफेयर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित धीमान का। धीमान का कहना है कि अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार आलोक वर्मा मंगलवार देर रात पंचकूला स्थित कार्यालय से अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर निकले थे। बलटाना स्थित के एरिया में उनके सहयोगी ने उन्हें ड्रॉप किया। जब वर्मा वहां से पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था, जीरकपुर की दशमेश नगर के पास जमुना एनक्लेव कालोनी में आटा चक्की के पास दो लुटेरे आए और अचानक उनके सिर पर हमला कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपी उसका मोबाइल फोन और कैश लेकर फरार हो गए। किसी तरह से घर पहुंचने पर परिवार के लोगों ने सेक्टर 32 हॉस्पिटल चंडीगढ़ पहुंचाया जहां इलाज के दौरान वर्मा के सिर में 17 टांके लगाए गए। धीमान ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब के डीजीपी से अपील की है कि इस घटना के जिम्मेदार अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। धीमान का कहना है कि पत्रकारों पर किये गए हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पत्रकारों पर हमलों की खबरें अक्सर देखने को मिलती रहती हैं। केंद्र और राज्य सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।

Comments


Upcoming News