एलएंडटी इंफोटेक और माइंडट्री ने शुक्रवार को विलय की घोषणा की। इस विलय से एक बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) सर्विस प्रोवाइडर कंपनी अस्तित्व में आएगी जिसका राजस्व संयुक्त रूप से 3.5 अरब डालर होग
ा। विलय के बाद बनने वाली कंपनी का नाम एलटीआइ माइंडट्री रखा जाएगा। निवेशकों की संपत्ति में आई 4.47 लाख करोड़ की कमी कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 866.65 अंक की गिरावट के साथ 54,835.58 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 271.40 अंक गिरकर 16,411.25 पर पहुंच गया। दीपिंदर गोयल 700 करोड़ रुपये दान करेंगे आनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ईसाप के तहत मिले शेयर को बेचकर प्राप्त हुए लगभग 700 करोड़ रुपये जोमेटो फ्यूचर फाउंडेशन को दान करेंगे। इस पैसे का उपयोग डिलीवरी पार्टनर्स के बच्चों की पढ़ाई में किया जाएगा। संडे को भी खुलेगा SBI भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदन स्वीकार करने के लिए 8 मई को सभी शाखाएं खुली रखने की बात कही है। यह घोषणा आरबीआई द्वारा सभी ASBA नामित शाखाओं को रविवार को मेगा आईपीओ के लिए खुले रहने का निर्देश देने के एक दिन बाद आई है। PNB ने बढ़ाया ब्याज पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज से चुनिंदा बकेट में FD पर ब्याज दरों में 60 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। निवेशकों की संपत्ति में आई 4.47 लाख करोड़ की कमी कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 866.65 अंक की गिरावट के साथ 54,835.58 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 271.40 अंक गिरकर 16,411.25 पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति में 4.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी दर्ज की गई। आज कैंसिल हैं कई ट्रेनें Indian Railways ने शनिवार को 166 ट्रेनें कैंसिल की हैं। इससे यात्रियों को सफर में परेशानी हो सकती है। हालांकि रेलवे ने पहले ही इसकी लिस्ट जारी कर दी है। आज कैंसिल ट्रेनों में 00157 SAV-ANDI KISAN SPL, 04194 SFG-DDU MEX SPL, 08709 R DGG MEMU SPL, 10102 MADGAON - RATNAGIRI शामिल हैं। घरेलू सिलेंडर भी हो गया महंगा, दिल्ली में बढ़े 50 रुपये दाम एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। नवीनतम संशोधन के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 999.50 रुपये में मिलेगा। सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं। एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी की परेशानी और बढ़ेगी। NSE के पूर्व प्रमुख रवि नारायण के खिलाफ सेबी के आदेश पर रोक प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व प्रमुख रवि नारायण के खिलाफ बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी आदेश पर रोक लगा दी है। यह रोक इस शर्त के साथ लगाई गई है कि नारायण को चार सप्ताह में सेबी के समक्ष 50 लाख रुपये जमा करना होगा।
Comments