नारनौल 6 मई। अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने आज लघु सचिवालय में जिला शिक्षुता एवं आत्मर्निभर समिति की मासिक बैठक ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एडीसी अनुराग ढा
िया ने आईटीआई प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार से सरकारी प्रतिष्ठानों में लगाऐ जा रहे प्रशिक्षुओं की संख्या के बारे में जानकारी ली। आईटीआई प्रधानाचार्य ने बताया कि जिले के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में कुल 353 प्रशिक्षु कार्यरत हैं। एडीसी ने सभी सरकारी प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को महानिदेशक कोशल विकास एंव औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी दुसरे सेडूयल सारणी के अनुसार प्रशिक्षु लागाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईटीआई प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि महानिदेशक कोशल विकास एंव औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी दुसरे सेडूयल के पत्र को सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों ने अभी तक कोई प्रशिक्षु नहीं लगाया है वह सभी प्रतिष्ठान समय रहते प्रशिक्षुओं को लगाने का कार्य पुर्ण करें। इस मौके पर आईटीआई प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में राज्य स्तरीय मेगा अपरेंटिस मेले का आयोजन किया गया था इसमें 18 कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले में 540 छात्रों का अपरेंटिस के तौर पर चयन किया गया।
Comments