बॉबी देओल को देखते ही उनसे लिपट गए गरीब बच्चे, 'आश्रम' एक्टर के इस सलूक ने लोगों को किया हैरान, वीडियो वायरल

Khoji NCR
2022-05-06 08:37:44

नई दिल्ली, आश्रम' वेब सीरीज से एक बार फिर से चर्चा में आए बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं। 'आश्रम' में बॉबी ने बाबा निराला दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। हालं

कि इस सीरीज को लेकर जमकर बवाल भी मचा था। इन सबके बावजूद बॉबी ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता। 'आश्रम' वेब सीरीज का हिस्सा बनने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। इसी बीच अब बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख फैंस 'आश्रम' एक्टर की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। यहां देखें वीडियो... बॉबी देओल को हाल ही में अपने कजन अभय देओल के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनो एक्टर का काफी मस्तीभरा अंदाज फैंस को देखने को मिला है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान एक्टर को देखते ही कुछ गरीब बच्चे भागते हुए उनके पास आ जाते हैं और उन्हें गले लगाने लगते हैं। ऐसे में अभय और बॉबी ने भी दिल खोलकर अपना प्यार लुटाया। बॉबी ने एक-एककर करके इन बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। फैंस को बॉबी का ये अंदाज खूब भा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस जमकर दोनों की तारीफ में कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बात दें कि 'आश्रम'के बाद बॉबी (Bobby Deol) ओटीटी पर सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक बन चुके हैं। वहीं अब फैंस को 'आश्रम 3' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। वहीं हाल ही में एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) रिलीज हुई है। जिसमें एक्टर कोल्ड ब्लडेड मर्डर्र के किरदार में नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल का यह तीसरा ओटीटी प्रोजेक्ट है। लव हॉस्टल में बॉबी देओल द्वारा निभाया गया खलनायक का अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनको काफी सराहना मिल रही है।

Comments


Upcoming News