मुंबई के सामने इन खिलाड़ियों पर होगी गुजरात को जीत दिलाने की जिम्मेदारी

Khoji NCR
2022-05-06 08:30:03

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शानदार फार्म में चल रही गुजरात की टीम अब तक केवल 10 मैचों में 2 मैच हारी है और वे 16 अंकों के साथ नंबर वन पर बनी हुई है। टीम लगभग प्लेआफ में पहुंच चुकी

ै और यदि मुंबई के खिलाफ मैच में उसे जीत हासिल होती है तो प्लआफ में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। कप्तान हार्दिक पांड्या सामने से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां भी खेली है। गुजरात की ओपनिंग जोड़ी- टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और रिद्दिमान साहा के कंधों पर है। पिछले मैच की बात करें तो ये जोड़ी पूरी तरह से असफल रही थी जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा था। साहा ने 21 तो गिल ने 9 रन की पारी खेली थी। इस मैच में दोनों के कंधों पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी होगी। टीम को एक बार फिर से गिल से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। गुजरात का मध्यक्रम- मध्यक्रम में साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया के रूप में अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं। गुजरात के लिए खास बात ये है कि हर मैच में टीम के लिए एक अलग हीरो निकलकर सामने आता है। राहुल तेवतिया मैच फिनिशर के रोल में अच्छा काम कर रहे हैं। गुजरात की गेंदबाजी- तेज गेंदबाजी की बात करें तो टीम में मोहम्मद शमी, लाकी फर्ग्यूसन, और प्रदीप सांगवान हैं जिन्होंने अच्छी वापसी की है। स्पिन गेंदबाजी के रूप में टीम के पास राशिद खान जैसा मंझा हुआ गेंदबाज है जो किसी भी ओवर में मैच का रूख पलट सकता है। गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या(कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लाकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

Comments


Upcoming News