आम आदमी पार्टी सोहना में करेगी 5 मई को विरोध प्रदर्शन एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

Khoji NCR
2022-05-04 12:05:36

सोहना बाबू सिंगला सोहना क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। जिसके लिए पार्टी 5 मई को बिजली, पानी, सफाई आदि मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। तथा एसडीएम को लिखित ज्ञापन

सौंपेगी। जिसकी रणनीति पार्टी के नेताओं ने तैयार कर ली है। वहीं ऐसा होने से सत्ताधारी पार्टी के नेताओं व प्रशासन में खलबली व्याप्त है। जो आप पार्टी की मुहिम को कमजोर करने की कोशिश में जुट गए हैं। आप पार्टी के नेताओं का दावा है कि प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। उक्त प्रदर्शन को लेकर सबकी निगाहें लग गई हैं। गुरुवार, 5 मई को आम आदमी पार्टी कस्बे में व्याप्त बिजली, पानी, सफाई आदि समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। तथा एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। आप पार्टी विरोध जुलूस भी निकलेगी। जिसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट होकर रणनीति तैयार कर ली है। आप पार्टी के वरिष्ठ नेताओं क्रमशः जिलाध्यक्ष मुकेश डागर, जावेद अहमद, पूर्व पार्षद राजीव यादव, सीमा डागर, संगठन मंत्री नरेश, अनिता आदि ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कस्बे व क्षेत्र में बिजली, पानी, सफाई आदि की समस्याएं प्रमुख रूप से बनी हुई हैं। जिसके कारण जनता त्राहि त्राहि कर रही है। लोगों को विभिन्न प्रकार के टैक्स वसूल कर लूटा जा रहा है परंतु जिनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। कस्बे में सफाई न होने से गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। परिषद अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को सत्ताधारी नेताओं व अपने आकाओं की सेवा के लिए तैनात किया हुआ है। इसके अलावा डोर टू डोर सेवा भी पंगु बनी हुई है। जिसपर प्रति माह लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि परिषद अधिकारी बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यही हाल पानी व्यवस्था का है। इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। कई स्थानों पर गन्दा व दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। नेताओं ने बिजली मुद्दे पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आप नेताओं का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी ने प्रदेश की बिजली को रईसजादों को बेच दिया है। उन्होंने कहा है कि आप पार्टी जनता के साथ खड़ी हुई है। जो नाइंसाफी नहीं होने देगी। जिसके लिए 5 मई को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सभी कार्यकर्ता कस्बे के फौहारा चौक पर एकत्रित होंगे। तथा जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन देंगे।

Comments


Upcoming News