संगेल गांव में श्रद्धा के साथ मनाई भगवान परशुराम जयंती।

Khoji NCR
2022-05-04 12:04:38

सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर ---------- नूंह। नूंह खण्ड के गांव संगेल में प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई भगवान परशुराम जयंती। इस अवसर पर मुख्यातिथि रूप में उपस्थित रहे केसव पण्डित ने बताया कि वैश

ाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री नारायण ने अपने छठे अवतार में पृथ्वी लोक में ऋषि जगदंमिनी के घर में परशुराम के रूप में अवतार लिया था। इस दौरान उन्होंने अन्याय अत्याचार के खिलाफ अस्त्र-शस्त्र उठाकर 21 बार धरती से पापियों का संहार किया था। ब्राह्मणों के आराध्य भगवान परशुराम की जयंती मंगलवार को गांव संगेल में बड़े धूमधाम से मनाई गई। भगवान परशुराम के चित्र पर फूल माला के साथ धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर हवन-पूजन किया। इस मौके पर आयोजक प्रवीण शर्मा कहा कि भगवान परशुराम के जीवन से अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है। जयंती अवसर पर आयोजित में पहुंचे लोगों को प्रसाद वितरित किया इस सुभ अवसर पर खिच्चू पंडित, बबली शर्मा,प्रवीन दिक्षित , केशव पंडित, नितिन,सचिन दीक्षित, सौरव दीक्षित, महेंद्र दीक्षित, राजेश कौशिक, मनीष, मयंक मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News