देशी कपास के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 3000 रूपए प्रति एकड़ अनुदान : उपायुक्त अजय कुमार

Khoji NCR
2022-05-04 11:43:11

नूंह , 04 मई : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला में पिछले वर्षों में कपास की फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप रहा है। जिसके मद्देनजर गुलाबी सुंडी की रोकथाम व प्रबंधन सहित देशी कपास के क्षेत्र क

बढ़ाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा तीन हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से अनुदान मुहैया कराया जाएगा। डीसी अजय कुमार ने बताया कि अनुदान प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 31 मई तक विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर पंजीकरण करवाना होगा। जिसके उपरांत विभाग द्वारा खेतो का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। ठीक पाए जाने पर अनुदान राशि आरटीजीएस डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि अनुदान योजना में कृषि क्षेत्र व अनुदान राशि की कोई अधिकतम सीमा नही रखी गयी है।

Comments


Upcoming News