जिला में कोविड से बचाव के लिए प्रीकॉशन डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू

Khoji NCR
2022-05-04 11:41:21

सभी केंद्रों पर पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर लगेगी वैक्सीन नूंह, 4 मई : जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत बुधवार को 23 केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविशिल्ड की पहली व दूसर

डोज़ लगाई जाएगी। वहीं बूस्टर डोज़ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनको भी उपरोक्त केन्द्रों पर कोवैक्सीन, कोविशिल्ड के टीके लगाने का कार्य शुरु हो गया है। इसके अतिरिक्त जिन नागरिकों को कोविशिल्ड का पहला या दूसरा टीका लगवाना है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकता है। आज को 23 टीकाकरण केंद्रों पर उपर्युक्त वैक्सीन के पर्याप्त स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो कॉर्बिटी से प्रभावित उनके लिए ऑफलाइन माध्यम से स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। बूस्टर डोज़ के लिए किसी प्रकार के नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुन: शुरू किए गए हर घर दस्तक अभियान के तहत जिला के विभिन्न आयु वर्ग के लोगों का 23 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन कार्य देख रहे के उप सिविल सर्जन डॉक्टर बसन्त दुबे ने बताया कि सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी।

Comments


Upcoming News