नगर निगम ऑफिस बिल्डिंग में 3 करोड़ रुपये से एसी लगाने की मंजूरी मिली।

Khoji NCR
2022-05-04 11:33:01

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। नगर निगम की फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसई विजय गोयल, पार्षद सुनी

सिंगला, गुरमेल कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह ने बताया कि नगर निगम की निर्माणाधीन बिल्डिंग में एसी लगाने के लिए 3 करोड़ रुपये का टेंडर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए निदेशक शहरी स्थानीय विभाग पंचकूला से स्वीकृत होकर आ गया है और अब 7-8 महीने में लंबित काम पूरा हो जाएगा। साथ ही शहर में ई-बाइकस और इलैक्ट्रिक साइकिल चलाने का टेंडर भी अलॉट कर दिया है। बैठक में महापौर ने पिछली बैठक में पास एजेंडे पर कार्रवाई रिपोर्ट तलब की। अधिकारियों ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर ब्यूटिफिकेशन का काम चल रहा है। जिसे महापौर ने 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। कुलभूषण गोयल ने बताया कि शहर को सुंदर बनाने के लिए शुरु में इन कामों में मेन रोड्स और डिवाइडिंग रोड्स कवर की जा रही है। रोड्स की चार-पांच बार रीकार्पेटिंग होने से रोड बर्म काफी नीचे हो गए हैं। इससे बारिश के दिनों में पानी रोड गलियों से गटर में जाने की बजाय आसपास बनी ग्रीन बेल्ट में घुस जाता है। कई दिनों तक इन ग्रीन बेल्ट में पानी खड़ा रहता है। अब इन रोड बर्म और चैनल को सड़क से ऊंचा उठाया जा रहा है। ढाई करोड़ रुपये की लागत से 5 टेंडर लगाए गए हैं, जोकि 30 जून तक पूरे किए जाएंगे। 7 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न पार्कों की रेनोवेशन चल रही है, इसे भी 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। एसई विजय गोयल ने बताया कि सेक्टर 7 और 10 में सामुदायिक केंद्र के पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम हो चुका है और जल्द ही नए सामुदायिक केंद्र भवन का निर्माण शुरु हो जाएगा। सेक्टर 7 के सामुदायिक केंद्र के लिए 5 करोड़ 20 लाख रुपये और सेक्टर 10 के सामुदायिक केंद्र के निर्माण पर 7 करोड़ 11 लाख रुपये का टेंडर अलॉट हुआ है। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि इन सामुदायिक केंद्रों में स्थानीय लोगों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। लोगों को शादी विवाह एवं अन्य समारोहों के लिए किसी अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। महापौर ने सेक्टर 19 के पुराने सामुदायिक केंद्र को तोड़कर नया बनाने के लिए तुरंत टेंडर लगाने के लिए निर्देश दिए। गोयल ने मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 5, सेक्टर 11, 12, 20 एवं 21 में वेडिंग कम बैडमिंटन हॉल बनाने का टेंडर तुरंत लगाने के निर्देश दिए।

Comments


Upcoming News