कंगना रनोट की जेल में कैदियों के लिए एकता कपूर का खास तोहफा लेकर पहुंचे प्रतीक सहजपाल, शो को मिला दूसरा फाइनलिस्ट

Khoji NCR
2022-05-04 10:03:32

नई दिल्ली, कंगना रनोट का ओटीटी पर विवादित शो 'लॉकअप' अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। 10 हफ्तों के इस शो में इस अत्याचारी जेल में कैदियों ने खुद को एविक्शन से बचाने के लिए अपनी जिंदगी के गहरे र

ज दुनिया के सामने खोले। जिसे देखकर दर्शक भी काफी हैरान रह गए। शो का अंत आते-आते 'लॉकअप' में परिवार से जुड़े लोग और कई खास मेहमान शो में आए, जिन्होंने कैदियों को सच्चाई का आईना दिखाया। अब हाल ही में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल शो में एकता कपूर का खास तोहफा कंटेस्टेंट के लिए लेकर जेल में पहुंचे। प्रतीक सहजपाल ने जेल में कैदियों को दिया एकता कपूर का तोहफा ऑल्ट बालाजी ने शो का एक नया प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रोमो में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल कंगना रनोट की जेल में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रतीक सहजपाल कैदियों के लिए खास तोहफे लेकर लॉकअप में आए। ये सभी तोहफे कैदियों को शो की निर्माता एकता कपूर द्वारा दिए गए। प्रतीक सहजपाल ने एकता कपूर द्वारा भेजा गया 'ईविल आई' लॉकेट शो के पहले फाइनलिस्ट शिवम शर्मा को पहनाया। प्रतीक सहजपाल न सिर्फ कैदियों के लिए तोहफे लाए, बल्कि उन्होंने सेकंड फाइनलिस्ट के नाम की घोषणा भी की। शिवम शर्मा के बाद इस कंटेस्टेंट ने बनाई फिनाले में जगह प्रतीक सहजपाल 'लॉकअप' में कैदियों के लिए एक सरप्राइज और ट्विस्ट भी लेकर आए। पिछले हफ्ते आजमा फलाह और प्रिंस नरूला के बीच एक टास्क हुआ, इस टास्क में जहां हर किसी को लग रहा था कि शिवम शर्मा के बाद आजमा फलाह 'लॉकअप' की दूसरी फाइनलिस्ट बनेंगी, तो वही प्रतीक ने 'लॉकअप' में आने के बाद ट्विस्ट ला दिया और आजमा की जगह प्रिंस नरूला फिनाले रेस में शामिल हो गए। यानी कि कंगना रनोट के शो को शिवम शर्मा के बाद अब दूसरा फाइनलिस्ट भी मिल चुका है। शो में बचे हैं ये कंटेस्टेंट कंगना रनोट के शो का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है। अब इस शो में शिवम शर्मा और प्रिंस नरूला के अलावा पायल रोहतगी, अंजलि शर्मा, मुनव्वर फारुकी और सायशा शिंदे बचे हैं। पूनम पांडे बीते हफ्ते ही लॉकअप से बाहर हो चुकी हैं। हर कंटेस्टेंट यही कोशिश कर रहा है कि वह टास्क जीतकर फिनाले में अपनी जगह पक्की कर सकें। फिनाले में अपनी जगह पक्की करने के लिए कैदियों को सिर्फ टास्क नहीं करने बल्कि अपने कई गहरे राज भी दुनिया के सामने उजागर करने होंगे।

Comments


Upcoming News