नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशरल एयरपोर्ट पर दोबारा शुरू हुआ संचालन, झूठी निकली बम होने की जानकारी

Khoji NCR
2022-05-04 09:49:13

काठमांडु । नेपाल के प्रमुख त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल पर एक बार फिर से स्थिति सामान्‍य हो गई है। यहां पर संदिग्‍ध वस्‍तु होने की जानकारी मिलने के बाद हडकंप मच गया है। आ

नन-फानन में सुरक्षा की दृष्टि से पूरे एयरपोर्ट को खाली करवा लिया गया है। नेपाल के प्रमुख अखबार हिमाल्‍यन टाइम्‍स ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक एक फोन के जरिए टर्मिनल के अंदर एक संदिग्‍ध वस्‍तु होने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद ही एयरपोर्ट को एहतियातन खाली कराया गया है। एयरपोर्ट आथरिटी का कहना है कि फोन पर मिली जानकारी के बाद ही ये फैसला लिया गया था और सभी को इसके बाद एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया गया। अखबार की खबर के मुताबिक फोन पर मिली जानकारी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट में सघन तलाशी अभियान चलाया था लेकिन उन्‍हें इस तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। इसके बाद ही डोमेस्टिक टर्मिनल को दोबारा शुरू किया गया। एएनआई के मुतबिक सुरक्षाकर्मी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि ये फोन किसने और कहां से किया था। अखबार की खबर में एयरपोर्ट के जनरल मैनेजर प्रेम नाथ ठाकुर के हवाले से कहा गया है कि एक फोन काल पर मिली बम की झूठी अफवाह के बाद कुछ देर के लिए संचालन को रोक दिया गया था, लेकिन अब इसको दोबारा शुरू कर दिया गया है। फोन पर मिली जानकारी के बाद बम डिस्‍पोजल स्‍कड को भी बुलाया गया था। उनकी निगरानी में ही पूरा तलाशी अभियान चलाया गया था।

Comments


Upcoming News