चीन में हुई बैंक के शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक, विदेश में मौजूद संपत्तियों को अमेरिकी प्रतिबंधों से बचाने पर विचार

Khoji NCR
2022-05-01 09:48:14

बीजिंग, चीन (China) ने विदेशी व घरेलू बैंक के प्रतिनिधियों के साथ एक आपात बैठक की। रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि चीन की सरकार ने अमेरिकी प्रतिबंधों से अपने विदेशी संपत्तियों को बचा

े के लिए आनन-फानन में यह बैठक बुलाई। 22 अप्रैल को यह आपात बैठक चीन के सेंट्रल बैंक व वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने विदेश व घरेलू बैंक के एक्जीक्यूटीव के साथ बातचीत की। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'यदि चीन ताइवान पर हमला करता है तब पश्चिमी अर्थव्यवस्था की ओर से चीन को अलग थलग कर दिया जाएगा जो रूस की तुलना में कहीं अधिक बदतर होगा।' ताइवान पर चीन के हमले की संभावना को देखते हुए अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर आगाह किया जा रहा है। बता दें कि ताइवान के साथ अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क को लेकर बीजिंग की ओर से लगातार वाशिंगटन की निंदा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि चीन की ओर से लगातार बड़ी संख्‍या में फाइटर जेट को ताइवान भेजा जा रहा है। इसके मद्देनजर अमेरिका ने जापान और आट्रेलिया के साथ गहन बातचीत शुरू कर दी है। अमेरिका के इंडो-पैसिफिक कमांड के प्रमुख एडमिरल जान अक्विलिनो ने कहा है कि यूक्रेन की जंग ने ताइवान को लेकर चीन के खतरे को रेखांकित किया है। एक ब्रिटिश अधिकारी ने कहा कि ताइवान को लेकर हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई कि ब्रि‍टेन किस तरह से ताइवान के साथ मिलकर कूटनीतिक तरीके से एशिया में प्रतिरोध को बढ़ा सकता है। ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है। चीन का कहना है कि ताइवान उसका एक प्रांत है और आखिरकारी एक यह वापस इसका हिस्सा बन जाएगा। वहीं ताइवान का मानना है कि वह आजाद देश है, उसका अपना अलग संविधान है। दक्षिण पूर्वी चीन के तट से लगभग 100 मील दूर ताइवान स्थित है।

Comments


Upcoming News