आपके बिजनेस आइडिया को पंख लगाने आ गया 'शार्क टैंक सीजन' 2, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Khoji NCR
2022-04-30 08:57:29

नई दिल्ली, रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' जो स्टार्ट अप का सपना देखने वालों की सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा चुका है, अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही वापस आ रहा है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कु

छ देर पहले ही आगामी सीजन का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया। प्रोमो की शुरुआत एक आशावादी कर्मचारी के साथ होती है जो बॉस को अपने बिजनेस में इन्वेस्टमेंट और कुछ निवेश दिलाने के लिए उसे मक्खन लगाने की कोशिश करता है। हालांकि, क्रूर बॉस केवल उसे भरोसा देता है। तभी एक वॉयस ओवर उन्हें बताता है, 'निवेशकों के लिए गलत दरवाजे पर दस्तक देना बंद करो। शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन पहले सीजन की बड़ी सफलता के बाद वापस आ रहा है।' सोनी एंटरटेनमेंट ने इंस्टा पेज पर प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ' आ गया है 'शार्क टैंक सीजन 2', पहले सीजन में 85000 एप्लिकेंट्स और 42 करोड़ का इंवेस्टमेंट की धमाकेदार सक्सेस के बाद, शुरू हो गए हैं रजिस्ट्रेशन। 'शार्क टैंक सीजन 2' का हिस्सा प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे 'शार्क' अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, नमिता थापर, ग़ज़ल अलघ और पीयूष बंसल ने 85000 आवेदकों में से चुनकर शो में लगभग 42 करोड़ का निवेश किया। नए सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन अब शुरू हो चुके हैं। फैंस इससे काफी खुश है और कमेंट सेक्शन में इजहार भी कर रहे हैं। शार्क टैंक पर, स्टार्ट अप करने की चाहत रखने वाले अपने बिजनेस आइडिया को 'शार्क' के एक पैनल के सामने पेश करेंगे, जो उनकी कंपनी में इक्विटी के बदले में उन्हें निवेश देंगे। पिछला सीजन काफी धमाकेदार रहा था। शो में कुछ टैलेंटेड लोग आए तो कुछ सिर्फ टाइमपास के लिए। शार्क टैंक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी वायरल हुए। कपिल शर्मा शो पर भी इस टीम ने काफी धमाल मचाया था।

Comments


Upcoming News