हार्दिक पांड्या को हराना डुप्लेसिस के लिए होगी बड़ी चुनौती

Khoji NCR
2022-04-30 08:50:53

नई दिल्ली, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आइपीएल 2022 का 43वां लीग मैच रायल चैलेंजर्स बैंगलोर व गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस मजबूत दावेदार के तौर पर उतरेगी। गुज

रात की टीम इस वक्त जबरदस्त लय में है और इस टीम ने 8 में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है। वहीं आरसीबी ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज। गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लाकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी। आरसीबी की बात करें तो इस टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी दिखती है लेकिन एक टीम के रूप में वह चल नहीं पाए हैं। विराट कोहली खराब फार्म में हैं, जबकि आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी अभी तक छह मैचों में 124 रन ही बना सके हैं। कप्तान फाफ डुप्लेसिस, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ही रन बना पाए हैं, लेकिन उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। गेंदबाजी में मुहम्मद शमी ने अभी तक टाइटंस के लिए 13 विकेट लिए हैं। उनके पास तेज गेंदबाज लाकी फग्र्यूसन और स्पिनर राशिद भी हैं। आरसीबी के पास अंतिम ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल हैं जो 12 विकेट ले चुके हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 13 विकेट लिए हैं। मुहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज उनके पास है। आठ में से सात मैच जीतने वाली टाइटंस ने लगातार पांच मैच जीते हैं और उसका पलड़ा भारी लग रहा है। यह मैच जीतने पर प्लेआफ में उसका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में जीत के लिए 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी स्थिति खराब थी, लेकिन अपनी लेग स्पिन के लिए मशहूर राशिद खान ने बल्ले के जौहर दिखाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई। आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया और राशिद ने चार छक्के लगाकर असंभव को संभव कर दिया। टाइटंस ने दिखा दिया कि शीर्षक्रम के नाकाम रहने पर उसका निचलाक्रम भी जीत दिला सकता है। कप्तान हार्दिक पांड्या को खिलाड़ियों से इसी प्रदर्शन की आगे भी उम्मीद होगी। पांड्या अभी तक सात मैचों में 305 रन बना चुके हैं और काफी कूल कप्तान साबित हो रहे हैं, जिससे खिलाड़ी तनाव के बिना बढ़िया खेल रहे हैं। उनके अलावा शुभमन गिल, डेविड मिलर और रिद्धिमान साहा ने भी रन बनाए हैं।

Comments


Upcoming News