श्रुति चौधरी के अनुभव का पार्टी को मिलेगा फायदा : कांग्रेसजन बाढड़ा जयवीर फोगाट, 28 अप्रैल, शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व द्वारा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर पूर्व सांस
श्रुति चौधरी के मनोनयन पर कांग्रेसजनों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नई टीम के गठन और सबकी एकजुटता से कांग्रेस पार्टी निश्चित तौर पर मजबूती होगी और 2024 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। आज दिल्ली में नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी से मिलने से बाद कांग्रेस जनों ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देकर सूझबूझ भरा कदम उठाया है और उनके अनुभव का पार्टी को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रुति चौधरी अपने दादा स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल और पिता स्वर्गीय पूर्व कृषि मंत्री चौधरी सुरेन्द्र सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने के साथ पूर्व केबिनेट मंत्री किरण चौधरी के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा श्रुति चौधरी ने अपने सांसद कार्यकाल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया। श्रुति चौधरी ने ना केवल अपने इलाके को एनसीआर में शामिल करवाया बल्कि किसानों की सर्दी में पाले से नष्ट होने वाली फसलों को प्राकृतिक आपदा में शामिल करवाया। भिवानी का मेडिकल कॉलेज और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय उन्हीं की देन है। इस मौके पर किसान नेता राजू मान, परमजीत मडडू, विजय खोरड़ा, सुशील धानक, कृष्ण फौगाट, पूर्व सरपंच महेंद्र बिंद्राबन, रविंद्र गोपी, कुलवंत बास, सज्जन डांडमा, बलवान कान्हड़ा, डॉ मनोज कलाली, सतबीर धनखड़, जगत, रविंद्र, मंजीत बेरला समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments