मंडलाना, घाटासेर, धंनौंदा तथा सतनाली में एक मई को सीएम नारनौल 28 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर हरियाणा सरकार सभी जिलों में 75-75 तालाबों को अमृत सरोवर बनाएगी। मजदूर दिवस के अ
वसर पर एक मई को सुबह 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत से इस योजना के प्रथम चरण के कार्य की शुरुआत करेंगे। महेंद्रगढ़ जिले में चारों विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यहां पर संबंधित मंत्री व विधायक को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इसी कार्यक्रम के संबंध में आज विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने राज्य के सभी उपायुक्त व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक के बाद उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने अधिकारियों को इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक मई को जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल खंड के गांव मंडलाना में स्कूल के पीछे तालाब पर, निजामपुर के घाटासेर में हब की तरफ बने तालाब पर, कनीना के धनौंदा में स्टेडियम के पास तालाब पर तथा सतनाली में गौशाला के नजदीक नए तालाब पर अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मंत्री तथा विधायक मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम के लिए बड़ी एलईडी तथा सीधा प्रसारण की व्यवस्था एनआईसी की ओर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर के तहत जिला महेंद्रगढ़ के 75 तालाबों को विकसित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों को विकसित करने के लिए अमृत सरोवर योजना तैयार की है। इसके लिए तालाबों में शुद्ध पानी एकत्रित करने, पशुओं के घाट बनाने, तालाब के चारों तरफ पेड़ पौधे लगाने, सैर करने के लिए पाथ आदि की व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने बताया कि तालाबों को नहरी पानी से भरने के लिए पाइप लाइन के जरिए जोड़ा जाएगा। जिला महेंद्रगढ़ में भी एक-दो गांव ऐसे हैं जहां पर तालाब में अधिक पानी एकत्रित हो जाता है। ऐसे गांव में पानी की निकासी के प्रबंध किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने इन तालाबों को अमृत सरोवर बनाने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस मौके पर जिला नगर आयुक्त डा. जेके आभीर, जिला परिषद के सीईओ मनोज, पंचायत विभाग के एक्सईएन नारायण दत्त तथा बीडीपीओ प्रमोद कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments