अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बाद भी सिंगापुर ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को फांसी पर लटकाया

Khoji NCR
2022-04-28 09:35:49

सिंगापुर, सिंगापुर के एक अदालत द्वारा सिंगापुर में नशीले पदार्थ के तस्करी के दोषी मलेशियाई व्यक्ति को बीते बुधवार फांसी दे दी गयी। यह फांसी तब दी गयी जब पूरी दुनिया सिंगापुर के इस फैसले पर उस

की अंतर्राष्ट्रीय आलोचना कर रहा था क्योंकि आरोपित व्यक्ति मानसिक रोगी था। अदालत द्वारा उसकी मां की चुनौती और मानसिक रूप से अक्षम होने के आधार पर उसे बख्शने की अंतरराष्ट्रीय दलीलों को खारिज करने के बाद उसे फांसी की सजा दे दी गयी। 2009 में हेरोइन तस्करी के आरोप में नागेंथ्रन हुआ था गिरफ्तार 34 वर्षीय नागेंथ्रन धर्मलिंगम को सिंगापुर में कम से कम 42 ग्राम (1.48 औंस) हेरोइन की तस्करी करने का दोषी 2009 में ठहराया गया था। जो दुनिया के सबसे सख्त नशीले पदार्थों के कानूनों में से एक है। नागेंथ्रन के फांसी की सजा को लेकर कोर्ट में कई चुनौतियाँ दी गयीं ताकि नागेंथ्रन को उसके बौद्धिक अक्षमता से ग्रस्त होने के कारण क्षमादान मिल सके लेकिन कोर्ट ने सभी अपील को खारिज कर दिया और बीते बुधवार को उसको फांसी दी गयी। नारकोटिक्स ब्यूरो ने कहा नागेंथ्रन ने जानबूझकर यह किया आरोपित नागेंथ्रन के सभी वकील और कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नागेंथ्रन का आईक्यू जांच में 69 पाया गया था। यह आईक्यू नंबर एक स्तर निचे है जिसे बौद्धिक अक्षमता के रूप में मान्यता प्राप्त है। लेकिन सिंगापुर के सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि उनकी हरकतें 'एक जानबूझकर, उद्देश्यपूर्ण और सोची-समझी' निर्णय' थीं और अदालत के निष्कर्षों को दोहराते हुए कहा कि नागेंथ्रन जनता था कि वह क्या कर रहा है और उसका क्या परिणाम होगा। अटॉर्नी जनरल के चैंबर्स ने अपने एक अलग बयान में कहा कि नागेंथ्रन को निष्पक्ष सुनवाई का पूरा मौका दिया गया। 11 वर्षों के दौरान, उन्होंने अपनी सभी अपील और अन्य कानूनी अधिकारों का प्रयोग किया। ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने दिया नागेंथ्रन का साथ संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों और ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने एक समूह के साथ इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय समूहों का ध्यान आकर्षित किया और सिंगापुर से उनकी मौत की सजा को कम करने का आग्रह करने के लिए मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में शामिल हुए। यूरोपीय संघ और एमनेस्टी इंटरनेशनल उन सभी आवाजों में शामिल थे जिन्होंने नागेंथ्रन की फांसी की सजा को 'अमानवीय' कहा था और आग्रह किया था कि उसकी फांसी को रोक दिया जाए। आपको बता दें कि सिंगापुर में सरकार के साथ-साथ शहर-राज्य के अधिकांश निवासियों द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मृत्युदंड का समर्थन किया जाता हैं। एक अन्य मलेशियाई ड्रग तस्कर दचिनामूर्ति कटैया को शुक्रवार को फांसी दी जानी है।

Comments


Upcoming News