NASA के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रवाना हुए चार अंतरिक्षयात्री, SpaceX ने किया लान्च

Khoji NCR
2022-04-27 09:28:40

केप कार्निवल, एलन मस्क (Elon Musk) की राकेट कंपनी स्पेस एक्स ने बुधवार को NASA के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर चार अंतरिक्षयात्रियों के साथ एक फ्लाइट को लांच किया। इन क्रू सदस्यों में एक डाक्टर शामिल

हैं जो स्पेस वाकर बन गए हैं और एक जियोलाजिस्ट भी हैं जो अंतरिक्ष में लैंडस्लाइड का अध्ययन करेंगे। NASA के लिए स्पेस एक्स (SpaceX) ने बुधवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना कर दिया है। ये सभी केनेडी स्पेस स्टेशन से लांच के 16 घंटों बाद बुधवार रात तक वहां पहुंच जाएंगे। NASA का यह पहला क्रू हैं जिसमें पुरुष और महिलाओं की संख्या बराबर है। बता दें कि इसमें पहली अश्वेत महिला जेसिका वाटकिन्स भी हैं। ये सभी वहां पांच महीने तक रहेंगे। इनके पहुंचने के एक हफ्ते बाद वहां पहले से मौजूद तीन अमेरिकी और जर्मन अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेस एक्स कैप्सूल में धरती पर वापस लौट जाएंगे।

Comments


Upcoming News