पूर्व साथी ने कहा, विराट कोहली को ब्रेक दे दो, वर्ना टीम से बाहर करना पड़ सकता है

Khoji NCR
2022-04-27 09:20:40

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ सिर्फ एक खिलाड़ी की तरह खेलने उतरे विराट कोहली को लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही है। इस सीजन उनके बल्ले से रन नहीं नि

कल रहे दो मैच में लगातार शून्य पर आउट होने के बाद मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे विराट महज 9 रन बना पाए। विराट कोहली के साथ खेल चुके आरपी सिंह ने कहा कि इस वक्त कोहली अपनी लय में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे। "इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि उन्होंने काफी बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है। लेकिन इस वक्त आपको इस बात को मानना होगा कि वह फार्म में बिल्कुल भी नहीं हैं। हमने इससे पहले कभी भी विराट कोहली के बल्ले से गेंद के इतने सारे किनारे निकलते कभी नहीं देखा। वह हमेशा ही गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने के लिए जाने जाते हैं। इस वक्त तो वह अपनी उस लय में एक दम से भी नजर नहीं आ रहे।" "टीम मैनेजमेंट इस बात की कोशिश कर रही है और वह भी काफी प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस वक्त वह इन सभी चीजों को कोसो दूर नजर आ रहे हैं। आप इसे आराम कह सकते हैं क्योंकि अब अगर अगले एक दो मैच में वह ही नहीं चलते हैं तो फिर आपको उनको आराम देने के बारे में तो सोचना ही पड़ेगा। तो उनको इस वक्त ब्रेक दे देना चाहिए, हो सकता है कि इससे उनका इसका फायदा ही हो और वह वापस से रन बनाना शुरू कर दें। हो सकता है कि इस वक्त रन बनाने की बातों को लेकर कुछ ज्यादा ही सोच रहे हैं।" "जब आप अपने उपर किसी चीज का दबाव ले लेते हैं तो वह बाकी किसी भी चीज से काफी बड़ा हो जाता है। आपकी जंग अपने आप से ही होने लगती है। हो सकता है कि इस संघर्ष के पीछे की वजह भी यही हो।"

Comments


Upcoming News