देखिए हार के बाद बैंगलोर के स्टार ने कैसे दिखाया 'Attitude', नहीं मिलाया युवा खिलाड़ी से हाथ

Khoji NCR
2022-04-27 09:19:41

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 39वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स की टीम के हाथों रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी हार मिली। लगातार दूसरे मैच में बैगलोर की बल्लेबाजी क्रम नाकाम रही। पहले बल

लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रियान पराग के अर्धशतक तक दम पर 8 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की पूरी टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर ही ढेर हो गई। मंगलवार को हुए मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। राजस्थान की टीम एक वक्त 102 रन पर लेकिन 20 साल के युवा रियान पराग ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 31 गेंद पर उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़ 56 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में कुलदीप सेन की धारदार गेंदबाजी के आगे बैंगलोर की टीम 115 रन पर ढेर हो गई। हर्षल पटेल ने नहीं मिलाया रियान से हाथ अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान रियान ने बैंगलोर के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ओवर में 18 रन जमाए। पारी का 20वां ओवर करने आए इस गेंदबाज की पहली गेंद डाट थी जिसके बाद रियान ने चौका जमा फिर चौथी गेंद पर छक्का लगाया और ओवर की आखिरी गेंद पर एक और छक्का जड़ते हुए हर्षल के स्पेल को बिगाड़ दिया। हर्षल ने नहीं मिलाया रियान से हाथ पारी के आखिरी ओवर में 18 रन खाने के बाद हर्षल झुंझलाए नजर आए। रियान और उनके बीच इस ओवर के बाद बहस भी हुई थी। मामला गरमाता देख राजस्थान के खिलाड़ी ने बीच बचाव किया और दोनों को शांत किया। इस बात की खीच मैच खत्म होने के बाद हर्षल ने दिखाई। राजस्थान की जीत के बाद जब रियान विरोधी टीम और साथी से हाथ मिला रहे थे तो हर्षल ने उनसे किनारा कर लिया। उनके हाथ ना मिलाकर आगे बढ़ने का वीडियो वायरल हो गया। खेल भावना के खिलाफ हर्षल का यह व्यवहार किसी को भी पसंद नहीं आया।

Comments


Upcoming News