सरकार की कर्मचारी विरोधी नितियों के खिलाफ कर्मचारियों ने दिया धरना

Khoji NCR
2022-04-26 11:34:22

होडल, डोरीलाल गोला ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर कार्यकारी अभियंता होडल की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में आज होडल लघु सचिवालय स्थित कार्यकारी अभियंता कार्यालय

में यूनिट प्रधान नरेंद्र सौरोत की अध्यक्षता में कर्मचारी मांगो की अनदेखी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसका संचालन यूनिट सचिव वेदपाल तेवतिया ने किया। आज के धरने में होडल डिवीजन के अधीनस्थ चारों सब यूनिटों होडल, हथीन, हसनपुर, मंडकोला के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन यूनिट प्रधान नरेंद्र सौरोत व यूनिट सचिव वेदपाल तेवतिया ने संयुक्त बयान में बताया कि निगम के कार्यकारी अभियंता को कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में महीनों पहले मांग पत्र दिया गया था। परंतु कार्यकारी अभियंता लगातार कर्मचारी की मांगों व समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं जिसके कारण कर्मचारियों में भारी नाराजगी पैदा हो रही है। इसी के फलस्वरूप नाराज कर्मियों ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर धरना देकर जोरदार नारेबाजी की और कार्यकारी अभियंता को जल्द समस्याओं का समाधान करने का अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि अगर यूनियन के मांग पत्र पर जल्द सुनवाई नहीं की गई तो प्रदर्शन के अगले चरण में आंदोलन को और तेज किया जाएगा । यूनियन यूनियन ने कौशल रोजगार निगम को भंग करने की मांग की है क्योंकि यह कर्मचारियों के हित में नहीं है। इस अवसर पर सब यूनिट प्रधान लख्मी चंद रावत, प्रेम सहरावत, रण सिंह, लेखराज रावत, सचिव प्रदीप सैनी, धर्मेंद्र, गणेश, फूल सिंह, अनिल कुमार, पवन कुमार, भूपेंद्र चौधरी, नरेश महलावत, योगेश शर्मा, कुलदीप चौहान, अरशद, महिपाल, ओम प्रकाश, नरेश रावत, रमेश चंद्र, गोपाल, अजय फोरमैन, भगवान सिंह, शेर सिंह, अमर सिंह, मनी रावत, कुंवर रवि, अनुरेखा, सुभाष फोरमैन, अशोक, जितेंद्र डांगी, राजेंद्र के अलाना अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News