सामाजिक कल्याण एवं सांस्कृतिक संस्था "ध्वनि" द्वारा सांस्कृतिक एवं भजन कार्यक्रम का भव्य स्तर पर हुआ आयोजन।

Khoji NCR
2022-04-26 09:44:43

खोजी/नीलम कौर कालका। सामाजिक कल्याण एवं सांस्कृतिक संस्था "ध्वनि" द्वारा सांस्कृतिक एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन भव्य स्तर पर हुआ। कार्यक्रम का आरंभ भारत माता की आरती व प्रमुख अतिथि, कृष्ण का

िया, कुलदीप शास्त्री और एस के थामा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य प्रयोजन सनातन धर्म के लोगों को एकत्रित करना और अपनी लुप्त हो रही संस्कृति से परिचित कराना था। ध्वनि संस्था के संस्थापक विशाल खुल्लर ने बताया की भविष्य मे भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा, ताकि सनातन धर्म की शिक्षा प्रणाली का सूरज सदा विद्यामान रहे। कार्यक्रम में संगीता चौधरी और मयूर प्रताप तोमर ने सनातन धर्म के लोगों से निवेदन किया कि जाति पाति से ऊपर उठकर हम सबको एक होना है और लोगों में एकता की जागरुकता फैलानी होगी। संस्था के संगीत विभाग के कलाकार संजय, विपुल सिंहमार, नवजान, सुनील कुमार, कपिल जोशी, स्वामी बागवान, डॉ जयपाल चौहान, सुशील कुमार, सुरिंदर शर्मा (मेनन), कमल प्रकाश, रंजना शुक्ला, संगीता चौधरी, हार्दिक और चंद्रकांत, संजीव आर्यन, वरुण आदि ने वातावरण को आध्यात्मिक बनाते हुए श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस कार्याक्रम में वादन करने वाले राजिंदर चौहान, तबले पर कृष्ण, ढोलक पर अनूप मैसी, बैंजो पर नवजान और सेक्सोफोन पर संजय सोनकर ने आध्यात्मिक वातावरण को ऊर्जावान बना दिया, और ध्वनि संस्था की आम जनता और सभी सनातनी भाई बहनों से ये प्रार्थना कि जातीवाद और धर्म शाखाओं से ऊपर उठकर एक सनातन हो जाओ और हमारे भारत को फिर से अखंड भारत बनाओ।

Comments


Upcoming News