मॉडल प्राथमिक स्कूलों में नए सत्र से होगी पढाई शुरू

Khoji NCR
2020-12-28 11:11:14

हथीन/माथुर : सरकार द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को अपग्रेड कर मॉडल प्राइमरी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की पढाई कॉन्वेंट की तर्ज पर नए शिक्षा सत्र से शुरू कर दी जाएगी। उक्त जानकारी देत

े हुए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि जिला में नए 48 मॉडल प्राइमरी स्कूल बनाए गए हैं। ऐसे 13 स्कूल पहले से ही चल रहे हैं। इस तरह जिला में अब 61 मॉडल प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम की पढाई कराई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि सरकार ने हर खण्ड में मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी खोलने की जो योजना बनाई है। उसके तहत जिला में पांच स्थानों हथीन, धतीर, पृथला, होडल एवं बडौली में जो स्कूल खोले जा रहे हैं, उनको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से एफिलेटेड कराने के लिए सभीऔपचारिकताएं पूरी करके सम्बंधित बोर्ड को फीस जमा करा दी है। शीघ्र ही एफिलेटेड स्कूल हो जाएंगे। नए सत्र से उक्त स्कूलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अंग्रेजी माध्यम की पढाई शुरू हो जाएगी।

Comments


Upcoming News