रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में हुई विवेक ओबरॉय की एंट्री, सीनियर ऑफिसर बन करेंगे एक्शन

Khoji NCR
2022-04-26 09:20:44

नई दिल्ली, फिल्ममेकर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में रोहित ने अपने कॉप यूनिवर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल

पा शेट्टी की भर्ती की थी। वहीं अब उनकी टीम को एक सीनियर ऑफिसर ने भी ज्वाइन कर लिया है और वह है विवेक ओबरॉय। रोहित ने विवके की पुलिस यूनिफॉर्म में तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मिलिए हमारे स्कॉयड के सबसे ज्यादा अनुभवी पुलिस ऑफिसर से। आपका स्वागत है विवेक है।" वहीं विवेक ने भी 'इंडियन पुलिस फोर्स' से अपनी पहली तस्वीर को इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की है और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सर्वश्रेष्ठ फोर्स 'इंडियन पुलिस फोर्स' में शामिल होने के लिए और रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में एक सुपरकॉप बनने के लिए चार्ज हूं! धन्यवाद भाई रोहित शेट्टी इस अद्भुत भूमिका के साथ मुझ पर भरोसा करने के लिए! मेरे अन्य दो सुपर पुलिस कॉप सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ एक्शन करने के लिए एक्साइडेट हूं। खाखी में हीरोइज्म!" सिल्वर स्क्रीन पर रोहित के कॉप यूनिवर्स की फिल्मों ने खूब धमाल मचाया और अब ओटीटी पर भी फैंस को उनसे यही उम्मीदें हैं। रोहित अमेजन प्राइम के साथ मिलकर कॉप स्पेशल सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज के साथ रोहित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ रोहित के अलावा शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं। जबकि विवेक पहले भी कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। उनकी कॉप यूनिवर्स में अभी तक 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में शामिल है। इन सभी ने सिनेमाघरों में एक्शन का धमाल दिखाया और सफल ड्रामा फिल्में साबित हुईं।

Comments


Upcoming News