दीक्षा पंडित ने संगीत मुकाबले में थिएटर राउंड क्लियर कर सेमी फाइनल राउंड मे सुनिश्चित की अपनी जगह।

Khoji NCR
2022-04-25 10:25:30

खोजी/नीलम कौर कालका। दीक्षा पंडित ने एक बहूप्रतिष्ठित टीवी शो इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के संगीत (गायन) मुकाबले में थिएटर राउंड क्लियर कर सेमी फाइनल राउंड मे अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। संगी

त मुकाबले कहां पर हो 22 अप्रैल को E24 टीवी पर प्रसारित किया गया जबकि थिएटर राउंड का प्रसारण शनिवार को अंजन टीवी पर प्रसारित किया गया। दीक्षा ने इस गायन प्रतियोगिता के लिए जनवरी 2021 में ऑनलाइन ऑडिशन दिया था, इसके बाद उसका मेगा ऑडिशन के लिए चयन हुआ जिसका आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में हुआ। बिग ऑडिशन क्लियर करने के बाद उसका चयन टीवी स्टूडियो राउंड के लिए हुआ जो कि उत्तराखंड के रुड़की में हुआ। जिसका प्रसारण E24 टीवी पर हो चुका है जिसमें अपनी गायकी का लोहा मनवाने के बाद दीक्षा का सिलेक्शन इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड के लिए हो चुका है जिसका प्रसारण शीघ्र ही टीवी पर होगा। गौरतलब है कि मशहूर सिंगर दीक्षा पंडित को गत दिवस शिवालिक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दीक्षा पंडित जो कि परवाणू के साथ लगते बायला गांव की निवासी है, को बचपन से ही संगीत के प्रति विशेष रूचि है तथा इसी क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा करना चाहती है। उसका सपना है कि वह बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर खुद को स्थापित करें। दीक्षा ने पूरे हिमाचल में सिंगिंग शो करके अपनी पहचान बनाई है। अभी हाल ही में देवभूमि कला मंच द्वारा दीक्षा को "स्टार ऑफ देवभूमि" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पिछले दिनों दीक्षा का सारेगामापा के लिए भी सिलेक्शन हुआ था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दीक्षा पंडित द्वारा रिलीज किया गया फौजी जवानों के बलिदानों पर आधारित गीत "सलाम उन जवानों को" श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली थी। दीक्षा पिछले 6 साल से एस एल म्यूजिक अकैडमी कालका में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही है।

Comments


Upcoming News