अमेरिका: नेब्रास्का के जंगल में भीषण आग, रिटायर्ड फायर चीफ की जलकर मौत, 15 बुरी तरह झुलसे

Khoji NCR
2022-04-25 10:19:53

कैम्ब्रिज, अमेरिका में नेब्रास्का के जंगलों में भीषण आग लगी है। तेज हवाओं के कारण तेजी से फैलती आग में जलकर एक सेवानिवृत्त फायर चीफ की मौत हो गई है जबकि अग्निशमन दल के कम से कम 15 कर्मचारी बुरी त

रह से झुलस गए हैं। राज्य के दक्षिण-पश्चिमी छोर में स्थित रेड विलो, फर्नस और फ्रंटियर काउंटी के 202 किलोमीटर वर्ग क्षेत्रफल से भी बड़े भाग में आग फैल चुकी है। नेब्रास्का आपात प्रबंधन एजेंसी (नेमा) के मुताबिक बड़े इलाके में फैली आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल अभी भी जुटा हुआ है। अरापो के रहने वाले 66 वर्षीय जान पी. ट्रम्बल की इस आग में जलकर मौत हो गई। वह एक सेवानिवृत्त फायर चीफ थे। उनका शव शनिवार की शाम को मिला था। आसपास के इलाके में आग के साथ-साथ धुएं का भी गुबार है और दृश्यता एकदम कम हो गई है। धुएं और धूल के कारण दूरदराज के इलाकों के लोगों को भी सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। नेमा के एलीसा सैंडर्स ने बताया कि रविवार की दोपहर तक आग 14 काउंटी में पहुंच चुकी है। इनमें परकिंस, चेरी, ब्राउन, थामस आदि शामिल हैं। एजेंसी ने अभी तक इन इलाकों में जले मकानों आदि का ब्योरा अभी नहीं दिया है। बताया जाता है कि इस आग में जलकर अभी तक 100 बछड़े मर चुके हैं। जबकि तीन अग्निशमन वाहन भी जलकर क्षतिग्रस्त हुए हैं। नेब्रास्का आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि रविवार को भीषण आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक अभी भी काम कर रहे थे। अधिकारियों के पास इस बात का अनुमान नहीं था कि इसमें से कितनी आग पर काबू पा लिया गया था।

Comments


Upcoming News