सोहना बाबू सिंगला बिजली की चोरी करने वाले सावधान हो जाएं कोई भी व्यक्ति आपकी शिकायत को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते कार्यालय पर भेज कर छापा लगाने में कोई देरी नहीं करेगा जिसका खामियाजा आपको उठाना
पड़ सकता है ऐसा ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के टीम का नेतृत्व करने वाले डीएसपी इंदरजीत के दिशा निर्देश आदेश अनुसार दमदमा मोड़ के धौला रोड पर स्थित सर्विस स्टेशन पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने छापामारी की जिसमें सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह एएसआई सूबे सिंह हवलदार शिवकुमार बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार तथा पब्लिक हेल्थ विभाग के जूनियर इंजीनियर खुर्शीद अहमद आदि मौके पर मौजूद थे मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम जब मौके पर पहुंची सर्विस स्टेशन पर बिजली की चोरी डायरेक्ट की जा रही थी जिसका लोड लगभग 4 केवी पाया गया बिजली विभाग द्वारा मौके पर लिखित में कार्रवाई कर दी गई सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह ने बताया कि सर्विस स्टेशन का मालिक लीलू राम है जिन्होंने नसीम पुत्र शब्बीर निवासी बरेली उत्तर प्रदेश को 12000 रुपए मासिक किराए पर दिया हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री उड़नदस्ता कार्यालय गुरुग्राम में कोई भी शिकायत भेज सकता है शिकायत मिलने पर बताए गए स्थान पर उड़नदस्ता टीम पहुंचकर जांच करने के बाद कार्रवाई अमल में तुरंत लाई जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का मकसद है हर आदमी की शिकायत को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करना किसी भी व्यक्तियों को प्रदेश सरकार की ओर से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा ताकि कोई परेशानी भविष्य में शिकायतकर्ता पर ना आए उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार मे शामिल कर्मचारी अधिकारी के प्रति शिकायत को लेकर सरकार विशेष तौर पर गंभीर बनी हुई है तुरंत कार्रवाई करके रिश्वत लेने वाले को जेल की सलाखों में बिना देरी के भेज दिया जाता है यह सरकार की प्राथमिकता है
Comments