एस एल म्यूजिक अकैडमी ने मनाया अपना प्रथम वार्षिकोत्सव, संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Khoji NCR
2022-04-22 08:52:20

खोजी/सुभाष कोहली कालका। एस एल म्यूजिक अकैडमी परवाणू के छात्र छात्राओं ने एकेडमी के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर एक संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। एस एल म्यूजिक एकेडमी कालका की प्रबंध

िदेशक रेखा विशिष्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मां सरस्वती की ज्योत प्रज्वलित की। नेहा तथा नम्रता कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पधारीं। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की स्तुति की। इसके पश्चात तेजस्वी ने सरस्वती वंदना बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने एक से एक फिल्मी गीत ग़ज़ल तथा भजनों की बेहतरीन एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी। नीतिका तथा ईश सीजल ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए "अजीब दास्तां है यह कहां शुरू कहां खत्म" खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया। इसके पश्चात रंगीता ने "मेरे नसीब में तू है कि नहीं" प्रस्तुत किया। गौरव ने "शायद मेरी शादी का ख्याल" गाकर कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। नन्हे विहान ने पौणी हारी बाबा जी का भजन "चिमटे दी झंकार बाबा तेरे चिमटे दी" को बड़ी मासूमियत से प्रस्तुत किया। इसके पश्चात नीतिका ने "नाम गुम जाएगा चेहरा यह बदल जाएगा" गीत खूबसूरत अंदाज में गाया। सेजल ने "यह दिल और उनकी निगाहों के साए" अच्छे से निभाया। तेजस्वी ने ठुमरी "लब पर आए गीत सुहाने" सूर और ताल पर अपनी पकड़ बनाते हुए बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत की।इसके पश्चात पंजाबी गजल 'साड्डा दिल तोड़ के तू भी पछतावेगा" गाकर कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाया। एकेडमी के कल्चरल सेल के कोऑर्डिनेटर तथा हिंदू महासंघ परवाणू के प्रधान कृष्ण कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।

Comments


Upcoming News