नई दिल्ली, साउथ क्वीन काजल अग्रवाल बीते दिनों ही मां बनी हैं। सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने स्वीट लिटिल बॉय को जन्म दिया। माता-पिता बनने के इस खुशी की आधिकारिक घोषणा करते हुए गौतम किचलू ने अ
ने बेटे का क्या नाम रखा है वह भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया। अब खुद काजल अग्रवाल ने मां बनने के बाद पहला पोस्ट किया है। उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी नील किचलू के लिए एक बेहद भावुक करने वाला पोस्ट शेयर लिया। जिसमें काजल अग्रवाल ने प्रेग्नेंसी प्रोसेस से लेकर उनके बेटे के जन्म तक उन्हें क्या महसूस हुआ सभी भावनाओं को एक खूबसूरत तस्वीर के साथ शेयर किया। बेटे के जन्म के बाद काजल अग्रवाल ने किया पहला पोस्ट काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। यह तस्वीर काजल अग्रवाल के मां बनने से पहले की है। इस तस्वीर में काजल अग्रवाल ने गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी हुई है और उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। तस्वीर में काजल अग्रवाल ने बड़े ही प्यार से मुस्कुराते हुए अपने बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है। सिंघम एक्ट्रेस की यह तस्वीर बेहद ही खूबसूरत है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही काजल ने कैप्शन में एक लम्बा चौड़ा पोस्ट किया और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, 'इस दुनिया में अपने बेटे नील का स्वागत करके मैं बेहद ही खुश हूं। हमारा जन्म उत्साह से भरा हुआ और काफी लम्बा था, लेकिन इसके बावजूद यह बहुत ही खुशी देने वाला था'। नील के जन्म के बाद समझ आया प्यार का डीप मतलब अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए काजल अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'नील के जन्म के कुछ समय बाद ही उसे अपनी छाती से प्यार से लगाना बहुत ही अच्छा एहसास था। उस एक पल ने मुझे डीप लव का सही मतलब समझाया, मुझे कृतज्ञता का अनुभव करवाते हुए मेरे दिल के साथ-साथ बाहर भी मुझे मेरी जिम्मेदारियों का एहसास करवाया'। काजल अग्रवाल ने आगे लिखा, 'यह बिलकुल भी आसान नहीं था। कितनी रात सोयी नहीं और एंजाइटी और चिंता भी रही, लेकिन जब मेरे बेटे नील का जन्म हुआ तो मुझे सब कुछ सही लगने लगा। अब सुबह की शुरुआत बेटे को प्यार से गले लगाने और एक-दूसरे को देखने और किस देने से होती हैं। 19 अप्रैल को दिया था बेबी बॉय को जन्म काजल अग्रवाल ने आगे लिखा, 'अब हम दोनों एक-दूसरे को पहचान रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं, सीख रहे हैं और इस बेहतरीन जर्नी में साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। काजल अग्रवाल ने 19 अप्रैल 2022 को बेटे को जन्म दिया था। इस खबर को उनकी बहन निशा अग्रवाल ने कंफर्म किया था। सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं और उन्होंने अपनी गोद भराई से लेकर व्यायाम करते हुए और मेटरनिटी शूट की का खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
Comments