पंजाब में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य, कोविड की आहट से सतर्क हुई सरकार

Khoji NCR
2022-04-21 09:11:53

देशभर में खासकर दिल्ली व हरियाणा में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद पंजाब सरकार भी सजग हो गई है। राज्य सरकार प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध मे

प्रिंसिपल सेक्रेट्री अनुराग वर्मा ने निर्देश जारी किए हैं। राज्य में कोरोना के घटते मामलों के कारण प्रतिबंधों से छूट दे दी गई थी। मास्क की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई थी। लेकिन, अब देशभर के कई राज्यों में कोविड केस बढ़े लगे हैं। ऐसे में पंजाब सरकार भी सतर्क हो गई है। पंजाब में वर्तमान में कोरोना के 113 पाजिटिव केस है। सबसे अधिक 22 केस लुधियाना में है। बीते बुधवार को पंजाब में 30 कोरोना के केस पाए गए थे। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बसों, रेल गाड़ियों, हवाई जहाज, टैक्सी, सिनेमा हाल, शापिंग माल, डिपार्टमेंटल स्टोर आदि में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार क्लास रूम, आफिस व इंडोर जहां पर भीड़ हो वहां पर भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बता दें, कोरोना के घटते केसों को देखते हुए सरकार ने कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा लिया था। वर्तमान में सभी स्कूल खुल चुके हैं और कुछ ही दिनों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है। वहीं, छोटे बच्चों के स्कूल भी नियमित रूप से खुल गए हैं। वर्तमान में पंजाब में 113 पाजिटिव केस है। पिछले दो से तीन दिनों में पाजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले दिनों जहां एक दिन में 8 से 10 पाजिटिव केस आ रहे थे, वहीं अब 20 से 30 केस आने लगे हैं। पंजाब के छह जिलों फाजिल्का, रूपनगर, संगरूर, मोगा, तरनतारन और मलेरकोटला में कोरोना का एक भी पाजिटिव केस नहीं है, जबकि अमृतसर, श्री मुक्तिसर साहिब, मानसा और फतेहगढ़ साहिब में 1-1 और बठिंडा, गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, फरीदकोट और बरनाला जिले में 2-2 केस हैं। पंजाब में कोविड के आंकड़ों पर एक नजर अब तक कुल नमूने लिए गए 19163591 पाजीटिव रोगियों की कुल संख्या 759334 डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 741478 एक दिन (20 अप्रैल) को पाजीटिव केस 30 सक्रिय मामलों की संख्या 113 ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या 4 20 अप्रैल को कहां कितने केस आए जिला नए मामले होशियारपुर 7 एसएएस नगर 5 जालंधर 4 पटियाला 4 फरीदकोट 2 लुधियाना 2 पठानकोट 2 फिरोजपुर 1 फतेहगढ़ साहिब 1 कपूरथला 1 मुक्तसर 1 अमृतसर 0 बरनाला 0 बठिंडा 0 फाजिल्का 0 गुरदासपुर 0 मलेरकोटला 0 मनसा 0 मोगा 0 रोपड़ 0 संगरूर 0 एसबीएस नगर 0 तरनतारन 0

Comments


Upcoming News