पंचायती जमीनों पर नाजायज कब्जों को लेकर एडीसी ने अधिकारियों को दिए जल्द विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश

Khoji NCR
2020-12-28 10:22:25

नारनौल । पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के हरियाणा में पंचायती और शामलात की जमीनों पर नाजायज कब्जों को लेकर किए गए फैसले को लागू करने के लिए आज पंचायत विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुधीर राजपाल

े सभी उपायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। जिला महेंद्रगढ़ की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एडीसी ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि इस संबंध में जल्द ही संबंधित विभागों की मीटिंग बुलाई जाए तथा कोर्ट के आदेशों को लागू करने की रूपरेखा बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पंचायती जमीन पर अवैध रुप से कब्जे किये हैं। उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करवाए जाएं और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की जाए। उन्होंने कहा कि सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी द्वारा इस तरह के नाजायज कब्जों के संबंध में जल्द से जल्द फैसले लिए जाएं। आगामी 6 जनवरी को कोर्ट के सामने जवाब दिया जाना है। ऐसे में जल्द से जल्द इस संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट दी जाए। इस बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश तथा एडीए रफीक खान मौजूद थे।

Comments


Upcoming News