एक बार फिर पर्दे पर अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन के साथ नैटफ्लिक्स की फिल्म 'थार' में स्क्रीन शेयर करने जा रहे है। कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और ट्रेलर रिलीज के दौरान अनिल कपूर ने बेटे हर्षवर्धन
े जुड़े कई खुलासे किए है। अनिल कपूर कहते है कि हर्ष के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा लेकिन मुझे इसके बिखरे हुए बाल बहुत अजीब लग रहे थे.मैंने कहा कि ऐसे कैसे बिखरे हुए अजीब सा हेयरस्टाइल लेकर घूम रहा है तो मैंने हर्ष से कहा कि कम से कम अपना लुक तो सुधार, ये क्या है। कोई अच्छा सा हेयरकट करवा और थोड़ी स्टाईल ग्रूम कर लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि नही हमारे पास बजट नही है। अनिल कपूर बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहते है कि शुरुआत में मुझे यह बात सुनकर बड़ा अजीब लगा। अब हर्ष ने भी कहा कि वह इसी लुक में बिना हेयर ड्रेसर और मेकअप मैन के शूट कर लेगा। हालांकि मैंने प्रोडक्शन हाउस को कहा कि भैया पैसे मुझसे ले लो लेकिन कम से कम हर्ष को शूटिंग के लिए सेट पर हेयर ड्रेसर और मेकअप मैन तो दे दो लेकिन फिर हर्ष ने डिसाइड ही कर लिया कि मैं इसी लुक में बिना हेयर ड्रेसर और मेकअप के पूरी शूटिंग करूंगा। जब हम शूट कर रहे थे तो सेट पर सबके पास हेयर ड्रेसर और मेकअप मैन थे जो एक्टर्स को सीन के लिए तैयार करते थे लेकिन हर्ष ने पूरी फिल्म बिना मेकअप के ही शूट की है वह हेयर भी अपने खुद ही ठीक -ठाक करता था इसलिए फिल्म में हर्ष का एक अलग ही लुक आपको देखने को मिलेगा। वही हर्ष ने पापा अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के एक्सपीरियंस के सवाल पर कहा कि मैं इससे पहले भी पापा के साथ स्क्रीन शेयर कर चुका हूं तो काफी कंफर्टेबल हूं लेकिन जब मैं सीन कर रहा होता हूं तो कभी नही सोचता कि वह सुपरस्टार है या पापा है या फिर मेरे कोस्टार कौन है उस वक़्त मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करता हूं।
Comments