सोहना बाबू सिंगला प्रदेश में दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क रहने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है। तथा जि
से 500 रुपये वसूलने के फरमान जारी कर दिए हैं। वहीं ऐसा होने से प्रशासन ने भी अलर्ट होना आरम्भ कर दिया है। जो आदेशों को अमलीजामा पहनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। विदित है कि करीब दो वर्षों से देश व प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। उक्त महामारी से काफी मासूम अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कोरोना से लोगों की आर्थिक हालत भी काफी पतली हो चुकी है। जिनको अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं मार्च व अप्रैल माह में कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिन्होंने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को भी तैयारी में जुट जाने के आदेश दे दिए हैं। तथा सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क निकलने पर 500 रुपये जुर्माना वसूलने के फरमान जारी कर दिए हैं।
Comments