कालका से पीजीआई चंडीगढ़ तक डायरेक्ट बस चलाई जाए : विजय बंसल।

Khoji NCR
2022-04-18 09:12:41

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। बस स्टैंड कालका से पीजीआई चंडीगढ़ तक डायरेक्ट बस सुविधा न होने के कारण स्थानीय बच्चों, बुजुर्गो, कर्मचारियों व लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके

लिए रोजाना इस समस्या से जूझने वाले स्थानीय लोगो में संजय शर्मा हैपी, विजय कुमार वर्मा, गुरदेव सिंह, सुरमुख सिंह, सुरेंद्र राणा, संजीव वर्मा, सदरूखान आदि के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिवालिक विकास मंच के प्रधान और राज्य सरकार में चेयरमैन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट को उनके कार्यालय में मिलकर एक ज्ञापन पत्र सौंपकर समस्या से अवगत करवाया। लोगों ने विजय बंसल को बताया कि कालका और पिंजौर से सिर्फ मनीमाजरा तक ही बस सुविधा है, जिसके चलते लोगों को आगे के लिए काफी पैसे देने पड़ते है तो वही अनेकों दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। प्रमुख रूप से समय की भी बर्बादी होती है। विजय बंसल ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए हरियाणा रोडवेज के संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और बस सुविधा शुरू करने के लिए कहा। इसके साथ ही विजय बंसल ने चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अथोर्टी सीटीयू के सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट और हरियाणा रोडवेज के महानिदेशक को एक विस्तृत जानकारी के साथ मांग पत्र भेजा है और कहा है कि कालका से डायरेक्ट पीजीआई चंडीगढ़ तक सुबह 8 बजे और शाम 5 बजे के समय बस चलाई जाए क्योंकि यहां के अनेकों बच्चे पंजाब यूनिवर्सिटी, पीजीआई समेत चंडीगढ़ के कालेजों और स्कूलों में पढ़ने जाते है, वही स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ तक जाना होता है। इसके साथ ही लोगों को रोजाना कार्यों के लिए जाना होता है जिसमें बस सुविधा बेहद जरूरी है। विजय बंसल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द यह बस सुविधा शुरू हो जाएगी जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

Comments


Upcoming News