सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव हरिनगर में आयोजित की गई 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि रूप में मौजूद सामाजिक संस्था उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट के सीईओ बलबीर गब्दा न
रिबन काटकर किया। उन्होने हाथ मिलाकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन भी किया। सामाजिक संस्था उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट के सीईओ बलबीर गब्दा ने उदघाटन अवसर पर मौजूद दर्शकों व खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में सफलता के लिए मानसिक, आत्मिक व शारीरिक शक्तियों के विकास की आवश्यकता होती है। खेलकूद से व्यक्तित्व का विकास होता है। खेल शरीर को हष्टपुष्ठ बनाने मे मुख्य भूमिका निभाते हैं। खेल खिलाड़ी की आत्मा है और खेल की भावना इस आत्मा का श्रृंगार है। खेल की भावना खिलाड़ी को पारस्परिक सहयोग, संगठन, सहनशीलता व अनुशासन की शिक्षा देती है। उन्होने अपने ऐच्छिक कोष से आयोजकों को नकद रूप में 11 हजार रुपए देने का ऐलान किया और कहा कि आगे भी वह यथासंभव सहयोग करने में पीछे नही हटेंगे। प्रतियोगिता आयोजन समिति से जुड़े सोमबीर राठी, विजय तंवर, अमित कुमार, सुंदर चौहान आदि ने बताया कि 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता को 11 हजार रुपए का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की करीब 20 टीमें हिस्सा ले रही है। उन्होने बताया कि मैन ऑफ दी सीरीज को 1100 रुपए और एक शील्ड दी जाएगी। आयोजकों की तरफ से अपने बीच मुख्यातिथि रूप में आए सामाजिक संस्था उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट के सीईओ बलबीर गब्दा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Comments